भारतीय संविधान कितने देशों से लिया गया है?

भारतीय संविधान कितने देशों से लिया गया है?

प्रिय साथियों आप सभी जानते है कि हर एक प्रतियोगी परीक्षा में संविधान से प्रश्न अवश्य पूछे जाते है हम आपको इस लेख में बताने वाले है अगर

आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप सभी के लिए ये टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है भारतीय संविधान

किसी एक देश से नहीं, बल्कि दुनिया के 10 से ज़्यादा देशों और भारत शासन अधिनियम 1935 से प्रेरणा लेकर बनाया गया है, जिसमें ब्रिटेन,

अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जापान, रूस (सोवियत संघ), और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं; डॉ. बी.आर.

अंबेडकर ने 60 देशों के संविधानों का अध्ययन किया था और इनसे महत्वपूर्ण प्रावधानों को भारतीय संविधान में शामिल किया गया है। आप इस

आर्टिक मेंजानेगे भारतीय संविधान कितने देशों से लिया गया है? तथा इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भी देखें ।

भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत क्या हैं?

आइये जानते है भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत वे प्रावधान हैं जिन्हें दुनिया के विभिन्न देशों के संविधानों से भारतीय संदर्भ के अनुसार अपनाया

गया है। डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने कहा था कि भारतीय संविधान को “दुनिया के लगभग साठ संविधानों को छानने” के बाद बनाया गया है। bhaarateey sanvidhaan kitane deshon se liya gaya hai?

प्रमुख देशों और उनसे लिए गए प्रावधान

1. ब्रिटेन (UK) (यूनाइटेड किंगडम)
संसदीय प्रणाली की अधिकांश विशेषताएँ ब्रिटेन से ली गई हैं:
संसदीय शासन प्रणाली (Parliamentary form of government)
एकल नागरिकता (Single citizenship)
विधि का शासन (Rule of Law)
विधायी प्रक्रिया (Legislative procedure)
मंत्रिमंडलीय प्रणाली (Cabinet system)
परमाधिकार रिटें (Prerogative Writs – बंदी प्रत्यक्षीकरण, परमादेश आदि)
द्विसदनीय व्यवस्था (Bicameralism)

2. अमेरिका (USA) (संयुक्त राज्य अमेरिका)
न्यायपालिका और अधिकारों से संबंधित प्रमुख प्रावधान अमेरिका से लिए गए हैं:
मौलिक अधिकार (Fundamental Rights)
न्यायिक पुनरावलोकन (Judicial Review)
संविधान की सर्वोच्चता (Supremacy of the Constitution)
न्यायपालिका की स्वतंत्रता (Independence of Judiciary)
राष्ट्रपति पर महाभियोग (Impeachment of the President)
उपराष्ट्रपति का पद (Post of Vice-President)
उद्देश्य प्रस्ताव/प्रस्तावना का विचार (Idea of Preamble)

3. आयरलैंड
नीतिगत मामलों में मार्गदर्शन आयरलैंड से मिला:
राज्य के नीति निदेशक तत्व (Directive Principles of State Policy – DPSP)
राज्यसभा में सदस्यों का मनोनयन (Nomination of members to the Rajya Sabha by the President)
राष्ट्रपति के चुनाव की विधि (Method of election of the President)

4. कनाडा
संघीय ढाँचे की विशेषताएँ कनाडा से ली गई हैं:
सशक्त केंद्र के साथ संघीय व्यवस्था (Federation with a strong centre)
अवशिष्ट शक्तियों का केंद्र में निहित होना (Residuary powers vested in the centre)
केंद्र द्वारा राज्य के राज्यपालों की नियुक्ति (Appointment of state governors by the centre)
सर्वोच्च न्यायालय का परामर्शदात्री क्षेत्राधिकार (Advisory jurisdiction of the Supreme Court)

5. जर्मनी (वीमर संविधान)
आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों का निलंबन (Suspension of Fundamental Rights during emergency)

6. ऑस्ट्रेलिया
केंद्र-राज्य संबंधों और व्यापार की स्वतंत्रता से संबंधित प्रावधान:
समवर्ती सूची (Concurrent List)
व्यापार, वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता (Freedom of trade, commerce and intercourse)
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक (Joint sitting of the two Houses of Parliament)
प्रस्तावना की भाषा (Language of the Preamble)

7. रूस (सोवियत संघ/USSR)
मौलिक कर्तव्य (Fundamental Duties)
प्रस्तावना में न्याय (सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक) के आदर्श (Ideals of justice in the Preamble)

8. दक्षिण अफ्रीका
संविधान संशोधन की प्रक्रिया (Procedure for amendment of the Constitution)
राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव (Election of members of the Rajya Sabha)

9. जापान
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया (Procedure established by law)

10. फ्रांस
प्रस्तावना में गणतंत्र (Republic) और स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्श (Ideals of Liberty, Equality and Fraternity)

भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत: टॉप  MCQ
1. भारतीय संविधान में “मौलिक अधिकार” (Fundamental Rights) किस देश के संविधान से प्रेरित हैं?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका (USA)
(C) कनाडा
(D) आयरलैंड
उत्तर: (B) अमेरिका (USA)
2. “राज्य के नीति निदेशक तत्व” (DPSP) की अवधारणा भारतीय संविधान में कहाँ से ली गई है?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) आयरलैंड
उत्तर: (D) आयरलैंड
3. भारतीय संविधान में “संसदीय शासन प्रणाली” किस देश के संविधान से ली गई है?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन (UK)
(C) कनाडा
(D) जापान
उत्तर: (B) ब्रिटेन (UK)
4. “संविधान संशोधन की प्रक्रिया” (Procedure for Amendment) का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जर्मनी
(D) रूस
उत्तर: (A) दक्षिण अफ्रीका
5. भारतीय संविधान में “समवर्ती सूची” (Concurrent List) की अवधारणा किस देश से ली गई है?
(A) कनाडा
(B) अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस
उत्तर: (C) ऑस्ट्रेलिया
6. “विधि का शासन” (Rule of Law) भारतीय संविधान में किस देश से लिया गया है?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) कनाडा
(D) जापान
उत्तर: (A) ब्रिटेन
7. “मौलिक कर्तव्य” (Fundamental Duties) भारतीय संविधान में किस देश से लिए गए हैं?
(A) अमेरिका
(B) जर्मनी
(C) रूस (सोवियत संघ)
(D) आयरलैंड
उत्तर: (C) रूस (सोवियत संघ)
8. “न्यायिक पुनरावलोकन” (Judicial Review) की शक्ति और न्यायपालिका की स्वतंत्रता किस देश के संविधान से ली गई है?
(A) ब्रिटेन
(B) कनाडा
(C) अमेरिका (USA)
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: (C) अमेरिका (USA)
9. “सशक्त केंद्र के साथ संघीय व्यवस्था” (Federation with a strong centre) किस देश के संविधान से प्रेरित है?
(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) जर्मनी
उत्तर: (C) कनाडा
10. “राष्ट्रपति पर महाभियोग” (Impeachment of the President) की प्रक्रिया का प्रावधान कहाँ से लिया गया है?
(A) ब्रिटेन
(B) आयरलैंड
(C) अमेरिका (USA)
(D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर: (C) अमेरिका (USA)
11. “एकल नागरिकता” (Single Citizenship) का सिद्धांत किस देश से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) ब्रिटेन
उत्तर: (D) ब्रिटेन
12. “आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों का निलंबन” किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) कनाडा
(B) जर्मनी (वीमर संविधान)
(C) रूस
(D) अमेरिका
उत्तर: (B) जर्मनी (वीमर संविधान)
13. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में “स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व” के आदर्श किस क्रांति से प्रेरित हैं?
(A) रूसी क्रांति
(B) फ्रांसीसी क्रांति
(C) अमेरिकी क्रांति
(D) चीनी क्रांति
उत्तर: (B) फ्रांसीसी क्रांति
14. “विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया” (Procedure established by law) वाक्यांश किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) ब्रिटेन
(D) कनाडा
उत्तर: (B) जापान
15. “राज्यसभा में सदस्यों का मनोनयन” (Nomination of members to the Rajya Sabha) का प्रावधान किस देश से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(B) कनाडा
(C) आयरलैंड
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: (C) आयरलैंड
16. केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण (Distribution of Powers) किस देश के संविधान पर आधारित है?
(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) ब्रिटेन
उत्तर: (C) कनाडा (संघीय प्रणाली के भाग के रूप में)
17. “प्रस्तावना की भाषा” (Language of the Preamble) किस देश के संविधान से ली गई है?
(A) अमेरिका
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) आयरलैंड
उत्तर: (C) ऑस्ट्रेलिया
18. “उपराष्ट्रपति का पद” (Post of Vice-President) भारतीय संविधान में कहाँ से लिया गया है?
(A) अमेरिका (USA)
(B) ब्रिटेन
(C) कनाडा
(D) रूस
उत्तर: (A) अमेरिका (USA)
19. “संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक” (Joint Sitting of Parliament) का प्रावधान किस देश से लिया गया है?
(A) ब्रिटेन
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) आयरलैंड
उत्तर: (C) ऑस्ट्रेलिया
20. भारतीय संविधान में “मंत्रिमंडलीय प्रणाली” किस देश से ली गई है?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
उत्तर: (B) ब्रिटेन
21. भारतीय संविधान में “अवशिष्ट शक्तियां” (Residuary Powers) केंद्र सरकार में निहित होने का प्रावधान किस देश से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) जर्मनी
उत्तर: (C) कनाडा
22. “व्यापार, वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता” का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) ब्रिटेन
(D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर: (B) ऑस्ट्रेलिया
23. “विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया” (Procedure established by law) का प्रावधान किस देश से लिया गया है, जो अनुच्छेद 21 में शामिल है?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) ब्रिटेन
(D) कनाडा
उत्तर: (B) जापान
24. भारतीय संविधान में “गणतंत्र” (Republic) शब्द और उसके आदर्श किस देश के संविधान से लिए गए हैं?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) रूस
उत्तर: (C) फ्रांस
25. “मौलिक कर्तव्यों” को किस देश के संविधान से प्रेरित होकर भारतीय संविधान में 42वें संशोधन द्वारा जोड़ा गया?
(A) सोवियत संघ (USSR/रूस)
(B) अमेरिका
(C) कनाडा
(D) जर्मनी
उत्तर: (A) सोवियत संघ (USSR/रूस)
26. भारतीय संविधान में “राष्ट्रपति के चुनाव की विधि” किस देश से ली गई है?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) आयरलैंड
(D) कनाडा
उत्तर: (C) आयरलैंड
27. “संसदीय विशेषाधिकार” (Parliamentary Privileges) का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) ब्रिटेन (UK)
(D) जापान
उत्तर: (C) ब्रिटेन (UK)
28. “केंद्र द्वारा राज्य के राज्यपालों की नियुक्ति” का प्रावधान किस देश से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) आयरलैंड
उत्तर: (B) कनाडा
29. भारतीय संविधान में “प्रस्तावना” में न्याय (सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक) के आदर्श किस देश की क्रांति से प्रेरित हैं?
(A) फ्रांसीसी क्रांति
(B) रूसी क्रांति
(C) अमेरिकी क्रांति
(D) चीनी क्रांति
उत्तर: (B) रूसी क्रांति
30. किस देश के संविधान से “आपातकालीन प्रावधानों” (Emergency Provisions) के दौरान केंद्र को अधिक शक्ति देने का विचार लिया गया?
(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जर्मनी
(D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर: (C) जर्मनी (वीमर संविधान)
31. भारत में “वित्तीय आपातकाल” (Financial Emergency) का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(B) जर्मनी (वीमर संविधान)
(C) ब्रिटेन
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: (B) जर्मनी (वीमर संविधान)
32. “न्यायपालिका की स्वतंत्रता” (Independence of the Judiciary) का सिद्धांत किस देश से लिया गया है?
(A) ब्रिटेन
(B) कनाडा
(C) अमेरिका
(D) जापान
उत्तर: (C) अमेरिका
33. “द्विसदनीय व्यवस्था” (Bicameralism – लोकसभा और राज्यसभा) का विचार किस देश से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(B) कनाडा
(C) ब्रिटेन
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: (C) ब्रिटेन
34. भारतीय संविधान में “उपराष्ट्रपति” (Vice-President) का पद किस देश से लिया गया है?
(A) कनाडा
(B) आयरलैंड
(C) अमेरिका
(D) रूस
उत्तर: (C) अमेरिका
35. किस देश के संविधान से “कानून के समक्ष समानता” (Equality before Law) और “कानूनों का समान संरक्षण” (Equal Protection of Laws) की अवधारणाएं ली गई हैं?
(A) ब्रिटेन और अमेरिका
(B) अमेरिका और ब्रिटेन
(C) कनाडा और ऑस्ट्रेलिया
(D) आयरलैंड और जर्मनी
उत्तर: (A) ब्रिटेन (कानून के समक्ष समानता) और अमेरिका (कानूनों का समान संरक्षण)
फ्री है तो डाउनलोड करें
यहाँ से नोट्स डाउनलोड करें    क्लिक करें
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ देखें    क्लिक करें

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!