Student हो इन 05 तरीकों से पैसा कमाओ – दोस्तों अगर आप सोचते है कि पढ़ाई के साथ साथ आप घर बैठे पैसा
कमाना चाहते है तो आपको हम इस लेख में बहुत ही आसान तरीके सा बताने वाले है कि आप घर बैठे किस तरह से पैसा
कमा सकते है । दोस्तों आप जानते है कि आज कल की दूनिया में पैसा ही बहुत कुछ माने रखता है । अगर पैसा है आपके
पास तो सम्मान है अगर नहीं है तो भी कुछ प्रतिशत सम्मान ही होगा । आप आज कल के दुनिया में सभी ये देख भी रहे
है कि कैसे लोग ऑनलाइन के माध्यम से पैसा घर बैठे पैसा कमा रहे है । Be a student, earn money in these
05 ways तो हम आपको इस लेख में बहुत ही सटीक जानकारी देने वाला हूँ आप घर बैठे पैसा कमा सकते है इन तरीकों
से अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो आप अपने प्रिय दोस्तों को भी बताये । इसी तरह की अपडेट पाने के लिए
आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड सकते है । और अच्छी अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
Student हो इन 05 तरीकों से पैसा कमाओ
Be a student, earn money in these 05 ways
01. Youtube वीडियो से –
अगर आप Youtube चैनल बना कर भी पैसा कमा सकते है । आपको बता दू कि दोस्तों जैसा की आप
सभी जानते है कि Youtube दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन विडियो प्लेटफार्म है । यहाँ पर नए नए और पूराने पूराना विडियो
आपको मिल जायेगा । इतना ही नहीं आप हर भाषा में विडियो उपलब्ध है । यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको एक Google
Account बनाना पड़ता है । उसके बाद आपको एक चैनल का नाम रखना होगा जिस चीज या विषय में जानकारी हो ।
02.Instagram पेज से –
Instagram par Page kaise Banaye: आपको सबसे पहले अपने Instagram अकांउट को ओपन करना
है । जिस आप पेज में कन्वर्ट करना चाहते है यह बात आपको जरूर पता होनी चाहिए । आप अपनी Instagram आईडी को ही पेज
में बदल सकते है । अकाउंट को ओपन करने के बाद नीचे की तरफ कोने में Profile के आप्शन पर जाए यहाँ से भी आप पेज बना
कर पैसे कामा सकते है।
03.डिजिटल मार्केटिंग से –
आज के यूग में सब ऑनलाइन हो गया है । इंटरनेट पर हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और इम
इसके माध्यम से कई सुविधाओ का आनंद केवल फोन या लैपटॉप के जरिये ले सकते है जैसे की Online Shopping, Ticket
Booking, Recharges, Bill Payments, Online Transaction और भी बहुत कुछ इस तरीके से भी आप घर बैठे पैसा कमा सकते
है।
बिना नेट के व्हाट्सएप कैसे चलाएं? : अब आप बिना इंटरनेट के चलाएं WhatsApp जाने कैसे
04.Blogging से –
जी हॉ दोस्तों अगर आप ऑनलाइन ब्लाग बना कर भी पैसा कमा सकते है आइये जानते है कैसे बनाते है
ब्लॉग को ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले एक बार मे आपको बता दे की ब्लॉगिंग में करियर बनाने का ऐसे कोई भी तरीका नहीं है ।
अगर आपके पास किसी विषय में जानकारी है तो आप उस श्रेत्र में आप ब्लॉग बना सकते है । जिसके लिए आपको ब्लॉग बनाने के
लिए अपने रुचि को पहचानने होगे उसके बाद ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग खरीदना होगा । उसके
बाद उसको सेटअप करना होगा । आपको ये सोचना होगा कि कौन सी भाषा में ब्लॉग लिखना है जिस भाषा में ब्लॉग लिखना है उस
भाषा में ब्लॉग लिख सकते हैं । और आप इससे भी अच्छी खासी पैसा कमा सकते है ।
इसे भी जाने – 10वीं पास नौकरी शासकीय विभाग में निकली भर्ती आवेदन करें
05.Freelancing करके –
Freelancing जब भी आप Freelancing का एकाउंट बनाकर पूरा करते है तो आपके सामने बहुत
प्रोजेक्ट भी दिखाई देने लगते है । जिसमें आपको जो पंसद हो उनको चुन कर वो काम करके पैसे बना सकते है । आप सभी जानते
है कि कोई कंपनी या कोई ऑर्गेनाइजेशन आपकी प्रोफाइल , पर दी गयी योग्यता अनुभव के आधार पर आपको काम देती है उसके
पैसे देती है । अगर आपके पास ये सब जानकारी हो तो जैसे की Digital Marketing , Web Development , ब्लॉगिंग ,Content
Writing , Graphic Designing , की जानकारी है तो आप बहुत ही अच्छी खासी पैसा घर बैठे पैसा कमा सकते है ।
आपके लिए – Work From Home डाटा एंट्री का काम करके हर महीने रु. 20000 से रु. 25000 कमा सकते है