Assam Rifles Bharti 2023 : जय हिन्द दोस्तों आप सब के लिए एक और नई भर्ती निकल कर आई है जिसका
नाम है Assam Rifles Bharti 2023 इसमें योग्यता 10 वीं पास रखी गई है असम राइफल भर्ती 2023 का
नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जिसके लिए ऑनलाइन आवदेन करने की आरम्भिक तिथि 17 फरवरी से 19 मार्च
2023 तक कर सकते है । आइये जानते है इस रेख में हम आयु सीमा, पदों का योग , आवेदन शुल्क, सभी जानकारी
आपको इस लेख के माध्यम से बतायेगे तो आइये जानते है । जिसमें कुल पदों की संख्या 616 पदों पर भर्ती निकाली गई
है । असम राइफल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन में कुल 616 ट्रेडसमैन के पदों पर भर्ती है जिसमें अलग अलग पदों पर
निकली गई है जिसका नाम इस प्रकार है हवलदार, क्लर्क, राइफलमैन, धोबी, रसोईया, नाई, रेडियो मैकेनिक,
इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, पर्सनल असिस्टेट, नार्सिंग, इत्यादि पदों पर निकाली गई है ।
Assam Rifles Bharti 2023
Organization Name | Assam Rifles (AR) |
Advt No | Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment Rally 2023 |
Total Posts | 616 पद |
Job Location | All India |
Official Website | assamrifles.gov.in |
असम राइफल भर्ती 2023 आवेदन शुल्क 2023
इस पद को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार है ग्रुप डी के लिए आवेदन शुल्क 200 रु. रखा गया है
जबकि ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रु. रखा गया है । इसके अलावा अनुसूचित जाति , अनुसूचित
जनजाति, एक्स सर्विसमैन और महिलाओं के लिे आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है
Group B Posts (All Category): रु. 200/-
Group C Posts (All Category): रु. 100/-
SC/ ST/ Female/ ESM: रु. 0/-
फीस ऑनलाइन के माध्यम से पेमेन्ट किया जाएगा ।
Total Post : 616
आयु सीमा (Age Limit)
असम राइफल भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु सीमा
अलग अलग पदों के अनुसार रखा गया है आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को पढ़े । आप को
बता दू कि आयु की गणना 01 जनवरी 2023 के आधार पर किया जाएगा । इसके अलावा OBC , EWS, SC, ST,
आरक्षित वर्गों को सरकार के अनुसार छूट भी दिया जाएगा ।
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)
असम राइफल भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास और 12 वीं पास रखी गई है तथा इससे सम्बन्धित
डिप्लोमा पदों के अनुसार रखी गई है भर्ती से सभी जानकारी को आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके
नोटिफिकेशन को पढ़े ।
आवेदन तिथियाँ (Important Dates)
इस पद को आवेदन करने के लिए ऑनलाइऩ आवेदन प्रारम्भ तिथि 17 फरवरी 2023 से है तथा आवेदन करने कि
अन्तिम तिथि 19 मार्च , 2023 तक रखी गई है ऑनलाइन पैसा पेमेट करने की अन्तिम तिथि 19 मार्च 2023 तक है
Form Start – 17 February 2023
Last Date 19 March 2023
Fee Payment Last Date – 19 March 2023
PET / PST Rally Date – From 1 May 2023
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस पद को चयन निम्न चरणों के आधार पर किया जाएगा जैसे कि चयन फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट या ट्रेड टेस्ट,
एग्जाम , डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर चयन किया जाएगा ।
Physical Measurement Test (PMT) & Physical Efficiency Test (PET)
Skill Test/ Trade Test
Written Exam
Document Verification
Medical Examination
Apply Assam Rifles Bhart 2023
असम राइफल्स भर्ती 2023 के लिए ऑवेदन करने के लिए आपको नीचे दिये गये स्टेप को फॉलों करें ।
सबसे पहले आप असम राइफल्स की वेबसाइट पर जाना होगा । उसके बाद आप होम पेज पर Recruitment सेक्शन
पर क्लिक करें । यहाँ आप सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, इत्यादि सभी जानकारी
यहाँ फील करें और उसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें । यहाँ से आप सफलता पूर्वक फॉर्म भरने के बाद उसका
प्रिंट आउट निकल ले । और उसको सुरक्षित रखें ।
Important Links (महत्वपूर्ण लिक)
ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करे | यहाँ से नोटिफिकेशन डाउनलोड करें |
Exam Syllabus Notes | Official Website |