All One day Exam Top Geography Quiz in hindi

All One day Exam Top Geography Quiz in hindi

प्रिय साथियों अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आप सभी जानते है कि हर एक प्रतियोगी

परीक्षा में भारत का भूगोल और विश्व का भूगोल से प्रश्न अवश्य पूछे जाते है । दोस्तों हम आपको इस लेख में भाग -01

प्रैक्ट्रिस सेट करा रहे है अगर आपको अच्छा लगे तो आप अपने प्रिय दोस्तों के पास भी शेयर करें । दोस्तों आज का टेस्ट

का नाम है All One day Exam Top Geography Quiz in hindi सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए रामबाण हो सकते है ।

All One day Exam Top Geography Quiz in hindi 

Q1. दोआब का क्या मतलब होता है?
(a) दो झीलों के बीच की भूमि     (b) दो पर्वतों के बीच की भूमि
(c) दो नदियों के बीच की भूमि     (d) दो नदियों के बीच की भूमि
उत्तर – सी
Q2. मुख्य समुद्र से संकीर्ण पट्टी द्वारा आंशिक रूप से या पूरी तरह से अलग किए गए समुद्री जल के विस्तार को क्या कहते हैं?
(a) जल संयोजक (b) खाड़ी
(c) लैगून (d) जलडमरूमध्य
उत्तर -सी
Q3. बाढ़ के दौरान नदी चैनल के किनारों के साथ बने चौड़े एवं नीचे किनाराबंदी को क्या कहते हैं?
(a) तटबंध (b) डेल्टा
(c) बाढ़ क्षेत्र (d) टीला
उत्तर -ए
Q4. जल निकास प्रतिमान, जिसमें सहायक नदियाँ लंबवत मिलें, वह क्या कहलाता है?
(a) जाली (फँफड़ी) (b) द्रुमाकृतिक
(c) आयताकार (d) त्रिज्यीय
उत्तर -ए
Q5. तरंग-कटाव से बनने वाली भूमि को क्या कहते हैं?
(a) समुद्र–तट (b) संकरी रेती
(c) गुफा (d) रोध–द्वीप
उत्तर -ए
Q6. समुद्र की एक चौड़ी उपखाड़ी (प्रवेश मार्ग) जो आकार में अवतल हो, क्या कहलाती है?
(a) जलडमरूमध्य (b) जलसंयोजी
(c) खाड़ी (d) पहाड़ों के बीच में समुद्री रास्ता
उत्तर -सी

Q7. विश्व की सबसे गहरी समुद्री खाई कौन सी है?
(a) मरीना की खाई (b) सीन की खाई
(c) अरब की खाई (d) सिस्म की खाई
उत्तर -ए
Q8. ट्रोपोस्फीयर में पानी के वाष्प का प्रतिशत है
(a) 10–14% (b) 0–4%
(c) 20–24% (d) 30–34%
उत्तर -बी
Q9. वायुमंडल की सबसे निचली परत को……….कहते हैं।
(a) ट्रोपोस्फीयर (b) स्ट्रेटोस्फीयर
(c) जीनोस्फीयर (d) एक्सोस्फीयर
उत्तर -ए

Q10. कुल भूमंडलीय कार्बन का कितना प्रतिशत भाग वायुमंडल में समाहित है?
(a) 0.1 प्रतिशत (b) 1 प्रतिशत
(c) 10 प्रतिशत (d) 20 प्रतिशत
उत्तर -ए

Read More : 1000 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी यहाँ से करे डाउनलोड 

Q11. पृथ्वी के वायुमंडल में निम्नलिखित में से किस गैस का प्रतिशत अन्य गैसों की तुलना अधिक है?
(a) नियॉन (b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन
उत्तर -डी
Q12. जलवायु और मौसम में होने वाले सभी परिवर्तन वायुमंडल की किस संस्तर में होते हैं?
(a) मध्यमंडल (b) समतापमंडल
(c) थर्मोस्फीयर (थर्मोस्फीयर) (d) क्षोभमंडल
उत्तर -डी
Q13. पृथ्वी के वायुमंडल में निम्नलिखित में से किस गैस का प्रतिशत अन्य गैसों की तुलना में सबसे कम है?
(a) आर्गन (b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन (d) नाइट्रोजन
उत्तर –बी

Q14. वह परत जहाँ ऊँचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान में बिल्कुल कमी नहीं होती?
(a) आयनमंडल (b) क्षोभमंडल
(c) समतापमंडल (d) मध्यमंडल
उत्तर -सी

Q15. पृथ्वी के वायुमंडल की किस परत में ओज़ोन की परत होती है?
(a) मध्य मंडल (b) क्षोभमंडल
(c) आयन मंडल (d) समताप मंडल
उत्तर -डी


Q16. वातावरण का वह स्तर जो इलेक्ट्रॉन्स और धनात्मक आयन के कुछ अंशों के मिश्रण से बना है क्या कहलाता है?
(a) आयनोस्फीयर (b) ट्रोपोस्फीयर
(c) स्ट्रेटोस्फीयर (d) मेसोस्फीयर
उत्तर -ए
Q17. वायुमंडल की किस परत में ओज़ोन परत पाई जाती है?
(a) समतापमंडल (b) मध्यमंडल
(c) थर्मोस्फीयर (d) क्षोभमंडल
उत्तर -ए
Q18. वातावरण की सबसे गर्म परत कौन-सी है?
(a) ट्रोपोस्फीयर (b) थर्मोस्फीयर
(c) स्ट्रेटोस्फीयर (d) मेसोस्फीयर
उत्तर -बी
Q19. आयनोस्फीयर वायुमंडल की किन दो परतों का अतिव्यापक करता है?
(a) मेसोस्फीयर और स्ट्रेटोस्फीयर
(b) ट्रोपोस्फीयर और मेसोस्फीयर
(c) आयनोस्फीयर और होमोस्फीयर
(d) एक्सोस्फीयर और थर्मोस्फीयर
उत्तर -डी

Q20. निम्नलिखित में से कौन सी वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है?
(a) मध्यमंडल
(b) समतापमंडल (स्ट्रेटोस्फीयर)
(c) आयनमंडल
(d) बहिर्मंडल
उत्तर -डी

Q21. पृथ्वी से भेजी जाने वाली रेडियो तरंगें वायुमंडल की किस परत द्वारा पृथ्वी पर वापस लौट आती हैं?
(a) समतापमंडल (b) मध्यमंडल
(c) क्षोभमंडल (d) आयनमंडल
उत्तर -डी
Q22. हेटरोस्फीयर का ऊपरी हिस्सा लगभग पूरी तरह से किस गैस का बना होता है?
(a) नाइट्रोजन (b) ओजोन
(c) ऑक्सीजन (d) हाइड्रोजन
उत्तर -डी
Q23. पृथ्वी के वायुमंडल की सबसे बाहरी परत………..कहलाती है।
(a) ट्रोपोस्फीयर (b) स्ट्रेटोस्फीयर
(c) मेसोस्फीयर (d) एक्सोस्फीयर
उत्तर -डी
Q24. पथरीले रेगिस्तानों में एक दिशा में लगातार चलने वाली हवाएं क्या बनाती हैं?
(a) मशरूम चट्टान (b) चिमनी
(c) यार्डांग (d) कर्करा
उत्तर -सी
Q25. निम्नलिखित में से कौन सी हवाएं भूमध्यसागर से भारत के उत्तर-पश्चिम भाग की ओर चलती हैं?
(a) नॉरवेस्टर (b) पश्चिमी विक्षोभ
(c) लू (d) मैंगो शावर
उत्तर -बी

जरूर पढ़े  – रेलवे परीक्षा मॉक टेस्ट सीरीजि

Q26. वायुमंडलीय परिसंचरण और मौसम प्रणालियों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) निम्न वायु दाब क्षेत्र के चारों तरफ पवनों का परिक्रमण चक्रवाती परिसंचरण कहलाता है
(b) कोरिओलिस बल दाब प्रवणता के समकोण पर कार्य करता है
(c) विषुवत वृत्त के निकट वायुदाब कम होता है
(d) कोरिओलिस बल अक्षांशों के कोण के प्रतिअनुपाती में होता है
उत्तर -डी


Q27. सूची I और सूची II का मिलान कीजिए और उत्तर अंकित कीजिए।
सूची I (हवाएं) सूची II (स्थल)
a. चिनूक 1. आल्प्स
b. फॉन 2. भारत
c. सिरोको 3. अमेरिका
d. लू 4. मिस्र
(a) a = 3, b = 4, c = 2, d = 1
(b) a = 4, b = 3, c = 1, d = 2
(c) a = 4, b = 2, c = 1, d = 3
(d) a = 3, b = 1, c = 4, d = 2
उत्तर -डी

Q28. वायुमंडलीय परिसंचरण और मौसम प्रणालियों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) दाब प्रवणता बल समदाब रेखाओं के समकोण पर होता है
(b) कोरिओलिस बल दक्षिणी गोलार्ध में पवनों को बाईं तरफ विक्षेपित करता है
(c) जहाँ समदाब रेखाएं पास–पास हों, वहां दाब प्रवणता कम व समदाब रेखाओं के दूर–दूर होने से दाब प्रवणता अधिक होती है
(d) उच्च वायु दाब क्षेत्र के चारों तरफ पवनों का परिक्रमण प्रतिचक्रवाती परिसंचरण कहलाता है
उत्तर -बी

Q29. इनमें से कौन सा कथन सत्य है?
(a) उत्तरी गोलार्ध में चक्रवाती दबाव में हवाएं दक्षिणावर्त दिशा में चलती हैं।
(b) उत्तरी गोलार्ध में चक्रवाती दबाव में हवाएं वामावर्त दिशा में चलती हैं।
(c) चक्रवाती दबाव में केंद्र में सबसे अधिक दबाव होता है।
(d) प्रतिचक्रिय दबाव में, दक्षिणी गोलार्ध में हवाएं दक्षिणावर्त दिशा में चलती हैं।
उत्तर -बी

Q30. निम्नलिखित में से कौन-कौन से बारिश के बादल हैं?
(1) पक्षाभ मेघ
(2) वर्षा स्तरीय मेघ
(3) कपासी-वर्षा मेघ
(4) मध्य कपासी मेघ
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 1 और 4
उत्तर -ए

Read More : हमारे टेलीग्राम से जुड़े

Leave a Comment

error: Content is protected !!