सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए रामबाण प्रश्न 500 Science General Knowledge Question Answer तो आइये जानते है।
500 Science General Knowledge Question Answer
प्रश्न – बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है।
उत्तर – नेफोस्कोप
प्रश्न – प्रकाश की चाल को सर्वप्रथम मापने वाले वैज्ञानिक थे ।
उत्तर – रोमन
प्रश्न – सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियम का प्रतिपादन किसन किया था।
उत्तर – न्यूटन ने
प्रश्न – जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है।
उत्तर – टॉर्क
प्रश्न – ऊष्मा को विद्युत ऊर्जा मे रुपान्तरित करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
उत्तर – तापयुग्म
प्रश्न – शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का ।
उत्तर – समान त्वरण होता है।
प्रश्न – किस कारण से हवा का बुलबुला पानी के अंदर चमकता नजर आता है ।
उत्तर – पूर्ण परावर्तन से
500 Science General Knowledge Question Answer
प्रश्न – एक मनुष्य को 75 सेमी. दूरी तक नहीं दिखाई पड़ने पर कौन सा दृष्टिदोष होगा ।
उत्तर – हाइपरमायोपिया
प्रश्न – वायुमण्डल की किस प्रकार की स्थिति को चक्रवात से प्रस्तुत किया जाता है।
उत्तर – चारों ओर उच्च दाब से घिरा केन्द्र में निम्न दाब
प्रश्न – जब वाष्प, द्रव में घनीभूत होता है, तो ।
उत्तर – यह ऊष्मा का निष्कासन करता है।
प्रश्न – हम लोग सूर्य को वास्तविक सूर्योदय से पहले एवं सूर्यास्त के बाद देख सकते है इसका कारण है ।
उत्तर – अपवर्तन
प्रश्न – जब हम कोई ध्वनि सुनाई पड़ती है , तो हम इसके अंत स्रोत का अनुमान लगा सकते है।
उत्तर -ध्वनि की तीव्रता से
प्रश्न – प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है, उसके
उत्तर – तरंगदैर्ध्य द्वारा
प्रश्न – सूर्य के किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते है ।
उत्तर -एक्टिओमीटर
प्रश्न – एक लड़की बैठी हुई स्थिति में झूल रही है । जब वही लड़की खड़ी होती है तो झुलने की अवधि होगी ।
उत्तर – लघुत्तर
प्रश्न – दो समान्तर दर्पणों के बीच कितने प्रतिबिम्ब देखे जा सकते है ।
उत्तर – अनंत
प्रश्न – किसी ध्वनि की स्पष्ट पृथक प्रतिध्वनि सुनी जाती है , जबकि ध्वनि के स्रोत से प्रतिध्वनित न्यूतम दूरी होती है।
उत्तर – 100 मी.
प्रश्न – किसी दर्पण की न्यूनतम लम्बाई क्या होनी चाहिए जिसमें एक व्यक्ति अपना पूरा प्रतिबिम्ब देख सके ।
उत्तर – उसकी लम्बाई का करीब-करीब आधा
प्रश्न – इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है।
उत्तर – लाल
प्रश्न – रेलगा़ी जब स्टेशन पर पहुँचती है, तो वह अपनी स्वाभाविक ध्वनि आवृत्ति से बढती हुई लगती है, इसका कारण है ।
उत्तर – डॉप्लन प्रभाव
प्रश्न – फोटोग्राफी में उपयोग किया गया प्रकाश संबेदी यौगिक है।
उत्तर – सिल्वर ब्रोमाइड
प्रश्न – पराबैगनी किरणों को कौन अवशोषित करता है।
उत्तर – ओजोन परत
प्रश्न – प्रकाश की गति की तुलना में रेडियो तरंग की गति ।
उत्तर – एक समान होती है।
प्रश्न – दृष्टि का हाइपरमेट्रोपिया (दूर दृष्टि दोष) किसके प्रयोग से ठीक किया जा सकता है।
उत्तर – उत्तर लेंस
प्रश्न – किस गुणधर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है।
उत्तर – अपवर्तन
प्रश्न – प्रकाश तरंग है।
उत्तर – अनुप्रस्थ
प्रश्न – किसी चालक तार का प्रतिरोध तापमान के बढ़ने से…. है ।
उत्तर – बढ़ता है ।
प्रश्न – जर्मेनियम क्रिस्टल को फास्फोरस तथा एंडीमनी की समान संख्या में मिलाया जाता है, जो है ।
उत्तर – n- प्रकार का एक अर्द्धचालक
प्रश्न – प्रेरित विद्युतवाहक बल की दिशा ऐसी है कि वह उसके कारण का विरोध करती है , यह कथन है।
उत्तर – लेंस के नियम का
प्रश्न – प्राकृतिक रबड़ को मजूबत और अधिक उछाल वाला बनाने के लिए उसमें मिलाया जाता है।
उत्तर – सल्फर
प्रशन – सूर्य में कौन सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में रहता है।
उत्तर – हाइड्रोजन
प्रश्न – धातु की एक वृत्ताकार चकती के मध्य में छिद्र है, चकती को गर्म करने पर छिद्र का आकार
उत्तर – बढ़ेगा
प्रश्न – ईंधन निष्पादन की अल्प दक्षता का एक कारण है।
उत्तर – अल्प सम्पीडन
प्रश्न – न्यूक्लियर पावर स्टेशन में ऊष्मा उत्पन्न करने हेतु साधारणतः किस ईंधन का प्रयोग होता है।
उत्तर – यूरेनियम – 235
प्रश्न – भारत के अधिकांश घरेलू उपकरण निम्नलिखित नियत विद्युत सप्लाई की आवृत्ति पर कार्य करती है ।
उत्तर – 50 हटर्ज
प्रश्न – प्रकृति मे नहीं पाया जाने वाला कच्चा माल है ।
उत्तर – विनाइल क्लोराइड
प्रश्न – जल के साथ स्वच्छ विलयन नहीं बनाने वाले यौगिक है ।
उत्तर – बेन्जोइक अम्ल
प्रश्न – वातावरण में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली गैस है।
उत्तर – नाइड्रोजन
प्रश्न – जंग लगे हुए लोहे का वजन बिना जंग लगे हुए लोहे से क्या होता है।
उत्तर – कुछ अधिक
प्रश्न – जल के साथ स्वच्छ विलयन नहीं बनाने वाला यौगिक है।
उत्तर – बेन्जोइक अम्ल
प्रश्न – शर्करा के किण्वन के दौरान बनने वाला मुख्य यौगिक है ।
उत्तर – ऐथिल ऐल्कोहॉल
प्रश्न – लोहे का सबसे प्रचूर स्रोत है।
उत्तर – हरी सब्जियाँ
प्रश्न – तात्कालिक शक्ति के लिए धावकों को दिया जाता है।
उत्तर – ग्लूकोज
प्रश्न – वैज्ञानिक उपकरणों में पराबैंगनी किरणों को गुजारने के लिए सिलिका का शुद्ध क्रिस्टलीय रूप है ।
उत्तर – क्वार्ट्ज
प्रश्न – दूध निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है।
उत्तर – पायस
प्रश्न – श्वसन प्रक्रम में वायु के जिस घटक का प्रयोग होता है , वह है।
उत्तर – ऑक्सीजन
प्रश्न – भोजन पकाते समय अधिकतम नष्ट होने वाला पदार्थ है ।
उत्तर – विटामिन
प्रश्न – प्राकृतिक गैस में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित यौगिक हाइड्रोजन तथा निम्नलिखित से बना होता है।
उत्तर – कार्बन
प्रश्न – ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है।
उत्तर – ताप-सुनम्य
प्रश्न -नाइड्रोजन की अधिकतम मात्रा निम्नलिखित पदार्थ में पायी जाती है।
उत्तर – यूरिया
प्रश्न – गैसोलीन का पर्याय क्या है ।
उत्तर – पेट्रोल
प्रश्न – डी.डी.टी. उस रसायन का नाम है जो निम्नलिखित की तरह उपयोग किया जाता है ।
उत्तर – कीटनाशक
प्रश्न – पेंसिल का लेंड निम्नलिखित से बना होता है।
उत्तर – ग्रेफाइट
प्रश्न – एक गैस का रूद्धोष्म दबाव के दौरान उसका तापक्रम होता है।
उत्तर – बढ़ता है।
प्रश्न – साधारण विसंक्रामक के रूप में और गर्भ निरोधक के घटक के रूप में काम आने वाला रसायन है ।
उत्तर – पैराफॉर्मेल्डीहाइड
प्रश्न – म्हो मापनी का उपयोग किसके मापने के लिए किया जाता है।
उत्तर – कठोरता
प्रश्न – एक धातु प्राय अतिचालकता ग्रहण करती है।
उत्तर – क्रॉयोजेनिक तापमान पर
प्रश्न – कमरे के तापमान पर निम्नलिखित में कौन गैस नहीं है।
उत्तर – आयोडीन
प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन सा अधातु खनिज है ।
उत्तर – जिप्सम
प्रश्न – हडडी खाद के रूप में प्रयुक्त की जाती है, क्योंकि इसमें पौधे तत्व उपलब्ध है।
उत्तर – फॉस्फोरस
प्रश्न – रदरफोर्ड के अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग द्वारा जिसकी खोज हुई, वह है ।
उत्तर – प्रोटॉन
प्रश्न – डीजल इंजन में ल्यूब ऑयल का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए होता है।
उत्तर – घर्षण कम करने के लिए
प्रश्न – लोहे की वस्तुओं मे जंग क्या बनने से लगा जाती है।
उत्तर – फेरस और फेरिक हाइड्रोऑक्साइड का मिश्रण
प्रश्न – वायु में विभिन्न गैसों का अनुपात क्या है।
उत्तर – अलग-अलग स्थानों पर अलग – अलग
प्रश्न – किसी अमलगम का एक घटक सदा होता है।
उत्तर – मर्करी
प्रश्न – जल का शुद्धतम रूप है ।
उत्तर – वर्षा का जल
प्रश्न – पृथ्वी की पपडी में विशुद्ध रूप में पायी जाने वाली धातु है।
उत्तर – प्लैटिनम
प्रश्न – प्राथमिक सोने की शुद्धता है ।
उत्तर – 24 कैरेट
प्रश्न – गन्ने की शक्कर को ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में जल अपघटित करने वाला एन्जाइम है।
उत्तर – इनवटेज
प्रश्न – एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने का प्रक्रम क्या कहलाता है।
उत्तर – त्वारंतरण
प्रश्न – ऐसा प्राकृतिक पदार्थ, जो केवल एक ही तत्व से बना हुआ है जिससे ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है।
उत्तर – कोयला
प्रश्न – कार्बन की न्यूनतम मात्रा होती है ।
उत्तर – पिटवा लोहा
प्रश्न – बीज बोते समय सामान्यतया काम में लाए जाने वाले उर्वरक में होता है ।
उत्तर – नाइट्रेट
प्रश्न – सभी अम्लों में निम्नलिखित तत्व अनिवार्य रूप से होते है।
उत्तर – हाइड्रोजन
प्रश्न – आग लगने तथा फैलने की सबसे कम सम्भावना निम्नलिखित पदार्थ में है।
उत्तर – सूती
प्रश्न – लौह अयस्क से लोहे का उत्पादन निम्नलिखित प्रक्रम मे होता है।
उत्तर – अपचयन
प्रश्न – वायुमंडल में जलने मे सहायता देने वाली गैस है।
उत्तर – ऑक्सीजन
500 Science General Knowledge Question Answer
प्रश्न – रेडियो कार्बन डेटिंग का इस्तेमाल निम्नलिखित की उम्र का अनुमान लगाने में किया जाता है।
उत्तर – जीवाश्म
प्रश्न – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के जलीय विलयन का pH लगभग हो सकता है ।
उत्तर – 2
प्रश्न – मनुष्यों के द्वारा सर्वाधिक उपयोग में लाया जाने वाला धातु है ।
उत्तर – लोहा प्रश्न
प्रश्न – कम्प्यूटर की आई .सी.चिप किसकी बनी होती है।
उत्तर – सिलिकान की
प्रश्न – भारतीय केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान स्थित है।
उत्तर – लखनऊ
प्रश्न – आलु की चित्ती के लिए सबसे महत्वपूर्ण कवक नाशक है।
उत्तर – कैप्टेन
प्रश्न – सबसे पुराना पीड़कनाशी है।
उत्तर – नीकोटीन
प्रश्न – साबुन बनाने के लिए कॉस्टिल सोडा को निम्नलिखित के साथ मिलाया जाता है।
उत्तर – असली (लिनसीड ) का तेल
प्रश्न – मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है.
उत्तर – वसा
प्रश्न – विटामिन सी क्या है।
उत्तर – ऐस्कॉर्बिक अम्ल
प्रश्न – लकड़ियों के जलने से निकलने वाली मुख्य गैस है ।
उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न – आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलात है।
उत्तर – कठोर जल
प्रश्न – मधूमेह से ग्रस्त रोगियों के मूत्र के नमूने में होता है।
उत्तर – ग्लूकोज
प्रश्न – संतुलित रासायनिक समीकरण से अभिकारक पक्ष व उत्पाद पक्ष में किसकी संख्या समान होती है.
उत्तर – परमाणु
प्रश्न – रासायनिक यौगिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो सकने वाला पदार्थ है।
उत्तर -विटामिन बी कॉम्पलेक्स
प्रश्न – आग बुझाने वाली गैस है।
उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न – अधातु के ऑक्साइड प्राय होता है।
उत्तर – अम्लीय
प्रश्न – किसी उदासीन परमाणु से एक इलेक्ट्रॉन का नुकसान , कौन सी प्रकिया कहलाता है।
उत्तर – ऑक्सीजकरण
प्रश्न – तेलों एवं वसाओं का क्षारीय जल अपघटन देता है, साबुन एवं
उत्तर – ग्लिसरॉल
प्रश्न -लोहे का शुद्धतम रूप है ।
उत्तर – पिटवां लोहा
Railway Group D GK GS Question Answer Click here
लेखपाल के परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न Click here
SSC GCL Gk GS Question Answer SSC CGL GK Quiz in Hindi