India Post Driver Recruitment 2023 : इंडिया पोस्ट ऑफिस में ड्राइवर के पदों पर निकली भर्ती 2023,
शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास India Post Driver Recruitment 2023 , India Post Driver Vacancy 2023
Offline Form, India Post Driver Bharti 2023 Qualification, भारतीय डाक विभाग में ड्राइवर के 58 पदों पर
भर्ती का ऑफिशल विज्ञापन जारी किया गया है यह भर्ती इंडिया पोस्ट ऑफिस की Government Website पर
जारी हुआ है इस भर्ती की खास बातें हैं इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं साथ ही ड्राइविंग
लाइसेंस 3 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए । इंडिया पोस्ट ऑफिस ड्राइवर भर्ती 2023 का Official
Notification और ऑफलाइन आवेदन करने का Application फॉर्म नीचे दिया गया है । आप नीचे दिये गये फॉर्म
को भर सकते है और नीचे दिये गये पते पर भेज सकते है । आपको इस लेख के माध्यम से सभी जानकारी जैसे की
आयु सीमा , पदों की संख्या , शैक्षणिक योग्यता , कुल पदों की संख्या सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से
बतायेगे तो आइये जानते है । सभी जानकारी के बारे में । एक बार आप अवश्य पढ़े ।
India Post Driver Recruitment 2023
Recruitment Organization | Indian Post Office |
Post Name | Recruitment Organization |
Job Location | All India |
सैलरी | Rs. 19,900/- to 63,200/- |
Mode Of Application Form | Offline Form |
Official Website | www.indiapost.gov.in |
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवार इस पद को आवेदन करने के लिए आयु जिसमें उम्मीदवार को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा
अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए आरक्षित वर्ग के आवेदकों को उपरी आयु में सरकारी नियमानुसार छूट दी
जाएगी । अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके नॉटिफिकेशन को पढ़े ।
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होना चाहिए तथा इससे अधिक 10 वीं पास होनी चाहिए
Driving License + 3 साल अनुभव होना चाहिए । इसमें कुल पदों की संख्या 58 पद होनी चाहिए ।
ApplicationForm Important Date
इस पद के लिए आवेदन करने के ऑफलाइन फॉर्म शुरू होने की तिथि 27 फरवरी 2023 आवेदन फॉर्म भरने के अंतिम
तिथि 31 मार्च 2023 तक रखी गई है । नीचे दिये गये फॉर्म को डाउऩलोड करके आवेदन फॉर्म भर सकते है और नीचे
दिये गये पते पर भेज सकते है ।
आवेदन फीस (Application Form Fee)
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य जाति के लिए 100 रु. तथा ओ.बी.सी जाति के लिए 100 रु. रखी गई है
तथा SC/ST जाति के लिए इस पद को आवेदन करने के लिए 0/- आवेदन शुल्क भारतीय पोस्टर आर्डर के माध्यम से
भुगतान किया जा सकेगे ।
Application Form And Attach the Required Documents
1.10वीं पास मार्कशीट और और लाइसेंस (लाइट /हैवी)
2.जन्मतिथि प्रूफ के लिए (10th Marksheet/Birth Certificate)
3.1 स्वयं का पत्ता लिखा डाक लिफाफा ।
4.2 स्वयं पासपोर्ट साइज़ फोटो जो स्वयं हस्ताक्षरित फोटोग्राफ ।
5.जाति प्रमाण पत्र प्रतिलिपि (आरक्षित वर्ग )
6.अनुभव प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
7.100 रूपये का बैंक ड्राफ्ट या पोस्टल आर्डर
8.आधार कार्ड प्रतिलिपि
9.मूल निवास प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
10.EWS/PH/Sports होने पर सम्बंधित प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
11.भूतपूर्व सैनिक होने पर PPO व डिस्चार्ज प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
Dak Vibhag Staff Car Driver Send Application Form Address
आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा ,कि दिनांक 31 मार्च 2023 तक या इसे पहले “The Senior Manager (JAG), Mail
Motor Service, No. 37, Greams Road, Chennai- 600006” के पत्ते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित
प्रतियों सहित केवल पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुचा सकते हो ।
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)
Official Website | Click here |
India Post Driver Application Form PDF | Click here |
ऑनलाइन पैसा कमाने के 5 तरीके यहाँ से जाने आप | क्लिक करें |
SSC MTS / CHSL Special Notes PDF Download करें – क्लिक करें