आइये जानते है भारत के बंदरगाह MCQ ( Ports of India MCQ ) से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर जानगे इस अध्याय से भी
परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है।
Ports of India MCQ
प्रश्न 01- भारत के पूर्वी तट में प्राकृतिक बंदरगाह है ।
1.कोलकाता में
2.मद्रास में
3. विशाखापट्टनम में
4.तूतीकोरिन में
उत्तर – विशाखापट्टनम में
प्रश्न 02- भारत का श्रेष्ठतम् प्राकृतिक बंदरगाह है ।
1.मंगलूर
2.पाराद्वीप
3.मुंबई
4.चेन्नई
उत्तर – मुंबई
प्रश्न 03- प्राकृतिक बंदरगाह निम्नलिखित में से कौन सा है।
1.हल्दिया
2.मुंबई
3.कांडला
4.कोलकाता
उत्तर – मुंबई
प्रश्न 04- भारत का सबसे गहरा बंदरगाह कौन है , जो लैंडलॉक है ।
1.मुंबई
2.चेन्नई
3.सूरत
4.विशाखापट्टनम
उत्तर – विशाखापट्टनम
प्रश्न 05- भटकल बंदरगाह स्थित है।
1.कर्नाटक में
2.गोवा में
3.गुजरात में
4.केरल में
उत्तर – कर्नाटक में
प्रश्न 06- पाराद्वीप बंदरगाह से निर्यात होने वाली वस्तु क्या है ।
1.लोहा
2.मछली
3.चावल
4.चाय
उत्तर – लोहा
प्रश्न 07- प्रमुख भारतीय बंदरगाहों में से कौन प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है।
1.मुंबई
2.कोचीन
3.पाराद्वीप
4.मर्मागोवा
उत्तर – पाराद्वीप
प्रश्न 08- भारत वर्ष के पश्चिमी तट पर कौन सा बंदरगाह है।
1.कांडला
2.मुंबई
3.न्यू मंगलौर
4. उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी सही
प्रश्न 09- निम्नलिखित में से कौन सा मुक्त व्यापार क्षेत्र नहीं है ।
1.त्रिवेद्रम
2.मुंबई
3.कांडला
4.विशाखापट्टनम्
उत्तर – त्रिवेद्रम
प्रश्न 10-भारत के पारद्वीप एवं कांडला पत्तन निम्न तट पर स्थित है।
1.पूर्वी
2.पश्चिमी
3.पूर्वी और पश्चिम तट
4.पश्चिमी और पूर्वी तट
उत्तर – पूर्वी और पश्चिम तट
प्रश्न 11- जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह कहाँ स्थित है।
1.मुंबई
2.चेन्नई
3.कोलकाता
4.कांडला
उत्तर – मुंबई
प्रश्न 12- न्हावा-शेवा बंदरगाह परियोजना कहाँ स्थित है।
1.चेन्नई
2.मुंबई
3.पाराद्वीप
4.कोलकाता
उत्तर – मुंबई
प्रश्न 13- निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ।
1.गुलबर्गा – कर्नाटक
2.कोचीन – तमिलनाडु
3.वर्धा – मध्य प्रदेश
4.मिदनापुर – गुजरात
उत्तर – गुलबर्गा – कर्नाटक
नोट – आइये जानते है भारत के प्रमुख बंदरगाह से प्रश्न वनलाइनर के रूप में
भारत में लगभग 190 कार्यकारी बंदरगाह है जिनमें 12 प्रधान तथा 135 मध्यम तथा शेष लघु बंदरगाह है ।
जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह जिसे न्हावा शेवा बंदरगाह के नाम से जाना जाता है यह भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है।
भटकल बंदरगाह यह कर्नाटक राज्य में स्थित है।
जुआरी नदी के मुहाने पर स्थित मर्मागोवा बंदरगाह निर्यात प्रधान बंदरगाह है ।
विशाखापट्टनम सबसे गहरा पत्तन है यहाँ जहाज का निर्माण होता है ।
चेन्नई कोरोमंडल तट पर स्थित कृत्रिम बंदरगाह है ।
कोचीन सभी मौसम में खुला रहने वाला भारत का प्राकृतिक बंदरगाह है ।
इन्हे भी जाने आप – 500 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर Click here