Eye Flu इन्फेक्शन से बचने के 5 घरेलू उपाय

Eye Flu इन्फेक्शन से बचने के 5 घरेलू उपाय 5 home remedies to avoid eye flu infection

Eye Flu इन्फेक्शन से बचने के 5 घरेलू उपाय 5 home remedies to avoid eye flu infection -आप सभी को

पता है कि दिल्ली सहित कई राज्यों में इन इन्फेक्शन के रोजाना कई मामले देखे जा रहे है और आप सभी जानते है कि

अब तो गाँव, शहरों में ये बीमारी आ चुकी है । अगर आप भी इन दिनों में आई फ्लू का सामना कर रहे है तो आपको

इससे छूटकारा पाना चाहते है तो आपको हमारे इस लेख में घरेलू उपाय बताने वाले है और आप इस उपाय से अपनी

 Flu इन्फेक्शन से बचने के 5 घरेलू उपाय को ठीक कर सकते है। 

Eye Flu इन्फेक्शन से बचने के 5 घरेलू उपाय 5 home remedies to avoid eye flu infection

Eye Flu Home Remedy : जैसे की आप सभी जानते है कि मानसून जब भी आता है अपने साथ तमाम प्रकार की

बिमारियों की पोटली बांध कर लाता है । बारिश की वजह से भले ही चिलचिलाती गर्मी से रहत मिल जाती है इस बीमारी

का नाम कंजक्टिवाइटिस है जिसे पिंक आई इन्फेक्शन या आई फ्लू के नाम से भी जाना जाता है । यह दिल्ली सहित कई

राज्यों में इस इन्फेक्शन के रोजाना कई मामले देखे जा रहे है। अगर आपको भी इन दिनों आई फ्लू का सामना कर रहे है

तो आपको इससे छूटकारा पाना चाहते है तो कुछ आसान घरेलू उपाय बताने वाले है । जिससे आपको कुछ राहत होगी ।

घरेलू उपाय ( कंजंक्टिवाइटिस के लिए)

01-शहद – आप सभी जानते है कि शहद आँखों की इस बीमारी को ठीक करने में आपकी मदद कर सकता है । इसमें

एंट्री -बैक्टीरियल गुण पाए जाते है , आपको आई फ्लू में शहद का इस्तेमाल करने के लिए आप एक गिलास में पानी ले

और इसमें दो चम्मच शहद मिलाए फिर इसी शहद वाले पानी से अपनी आंखों को धोए जिससे शहद वाले पानी से आंखो

में होने वाली जलन और दर्द को जल्दी दूर किया जा सकता है ।

02-गुलाब जल – आप सभी को बता दू कि आई फ्लू से निजात पाने के लिए आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते

है , क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते है , जो ये इन्फेक्शन पैदा करने वाले कीटाणुओं से

लड़ते है आप सभी को बता दू कि गुलाब जल आई फ्लू से होने वाली तकलीफों को कम करता है । और आपके आँखों को

आराम भी पहुँचाता है।

 सही बताओकौन सा जीव आग में जलने पर बम की तरह फटता है

03- हल्दी – आप सभी जानते है कि हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है हल्दी मे मौजूद
औषधीय गुण आँखों के संक्रमण को रोकने में मदद कर सकते है । इसके लिए आप थोड़े से गुनगुने पानी में आधा चम्मच
हल्दी पाउडर मिलाएं उसके बाद फिर रुई को हल्दी वाले पानी में भिगोकर आंखों पर लगाएं इससे क्या होगा कि आपकी
आँखों की गंदगी साफ हो जाएगी और दर्ज व जलन से राहत मिलेगी ।
04- तुलसी – तुलसी जी कई औषधीय गुणों से भरपुर होती है । आप को बता दूकि इसमें एंटीबैक्टीरियल और
एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते है जिससे कि तुलसी के कुछ पत्तों को पानी में आप भिगोकर रातभर के लिए छोड दे
उसके बाद आप सुबह उट कर तुलसी वाले पानी से आँखों को धो ले जिससे आराम महसूस होगा ।

05-आलू – आलू की तासीर चूंकि ठंडी होती है इसलिए ये आई फ्लू से होने वाली दिक्कतों को कम कर सकता है। आपको

बता दू कि आंखो पर आलू की स्लाइस को 10-15 मिनट तक रहने दें ।

Read More : 

Join Telegram Group

मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाएं जाने तरीका

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!