आइये जानते है भारत के प्रमुख शहरों के भौगोलिक उपनाम से प्रतियोगी परीक्षाओं में बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं
में प्रश्न पूछे जाते है ।
भारत के प्रमुख शहरों के भौगोलिक उपनाम
प्रश्न – बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है ।
उत्तर – कोशी नदी को
प्रश्न – उत्तर भारत की अर्थव्यवस्था का मेरुदंड किसे कहा जाता है ।
उत्तर – गंगा नदी को
प्रश्न – नवाबों का शहर किसे कहा जाता है ।
उत्तर – लखनऊ को
प्रश्न – झीलों का नगर किसे कहा जाता है ।
उत्तर – श्रीनगर को
प्रश्न – जुड़वा नगर किसे कहा जाता है ।
उत्तर – हैदराबाद और सिकंदराबाद को
प्रश्न – डायमंड हार्बर किस शहर को कहा जाता है ।
उत्तर – कोलकाता को
प्रश्न – किसे समुद्रपुत्र के नाम से जाना जाता है ।
उत्तर – लक्षद्वीप को
प्रश्न – उत्तर भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है।
उत्तर – कानपुर को
प्रश्न – बंगार का शोक किस नदी को कहा जाता है।
उत्तर – दामोदर नदी को
प्रश्न – ब्लू माउंटेन्स किसे कहा जाता है ।
उत्तर – नीलगिरि पहाड़ियों को
प्रश्न – किसे पांच नदियों की भूमि कहा जाता है ।
उत्तर – पंजाब को
प्रश्न – पर्वतों की रानी किसे कहा जाता है ।
उत्तर – मसूरी को
प्रश्न- छोटानागपुर की रानी किस शहर को कहा जाता है।
उत्तर – नेतरहाट (झारखंड) को
प्रश्न – भारत का मसालों का बगीचा किस शहर को कहा जाता है ।
उत्तर – केरल को
प्रश्न – महलों का शहर किसे कहा जाता है ।
उत्तर – कोलकाता को
प्रश्न – भारत का बगीचा किस शहर को कहा जाता है।
उत्तर – बंगलुरू को
प्रश्न – भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है ।
उत्तर – अहमदाबाद को
प्रश्न – फलो की डलिया किस शहर को कहा जाता है।
उत्तर – हिमाचल प्रदेश को
प्रश्न – दक्षिण का गंगा किस नदी को कहा जाता है ।
उत्तर – कावेरी नदी को
प्रश्न – भारत का पिट्सबर्ग किस नगर को कहा जाता है ।
उत्तर – जमशेदपुर
प्रश्न – भारत का मैनचेस्टर किसे शहर को कहा जाता है ।
उत्तर – अहमदाबाद
प्रश्न – ईश्वर का निवास स्थान के नाम से जाना जाता है।
उत्तर – प्रयागराज
प्रश्न – स्वर्ण मंदिर का शहर किस शहर का उपनाम है ।
उत्तर – अमृतसर
प्रश्न – मंदिरों एवं घाटों का नगर किसे शहर को उपनाम से जाना जाता है ।
उत्तर – वाराणासी को
प्रश्न – पूर्व का वेनिस किसे कहा जाता है ।
उत्तर – कोच्चि को
प्रश्न – कर्नाटक का रत्न के नाम से किसे जाना जाता है ।
उत्तर – मैसूर को
प्रश्न – भारत का मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से किसे जाना जाता है ।
उत्तर – खज्जियार को
प्रश्न – पूर्व का स्कॉटलैंड के नाम से किसे जाना जाता है ।
उत्तर – मेघालय को
प्रश्न – दक्षिण का कश्मीर के नाम से किसे जाना जाता है ।
उत्तर – केरल को
प्रश्न – राजस्थान का गौरव के नाम से किसे जाना जाता है ।
उत्तर – चित्तौड़गढ़ को
प्रश्न – राजस्थान का थर्मोपल्ली के नाम से किसे जाना जाता है ।
उत्तर – हल्दी घाटी को
प्रश्न – भारत का हॉलीवुड किस शहर को कहा जाता है।
उत्तर – मुंबई को
प्रश्न- सात टापुओं का नगर किस कहा जाता है ।
उत्तर – मुंबई को
प्रश्न – रैलियों का नगर किसे कहा जाता है ।
उत्तर – नई दिल्ली को
प्रश्न – सोया सिटी के नाम से किसे जाना जाता है ।
उत्तर – मध्य प्रदेश
प्रश्न – मंदिरों और घाटों का नगर किसे कहा जाता है ।
उत्तर – वाराणसी को
प्रश्न – साल्ट सिटी के नाम से किसे जाना जाता है ।
उत्तर – गुजरात
प्रश्न – गोल्डन सिटी के नाम से किसे जाना जाता है ।
उत्तर – अमृतसर को
प्रश्न – पहाड़ों की मल्लिका किसे कहा जाता है ।
उत्तर – नेतराहट को
प्रश्न – क्वीन ऑफ डेक्कन के नाम से किसे जाना जाता है ।
उत्तर – पुणे को
प्रश्न – पृथ्वी का स्वर्ग के नाम से किसे जाना जाता है ।
उत्तर – श्रीनगर को
प्रश्न – धान का कटोरा के नाम से किसे जाना जाता है।
उत्तर – छत्तीसगढ़ को
प्रश्न – आनंद का शहर किसे कहा जाता है ।
उत्तर – कोलकाता को
महापुरुषों का समाधि स्थल Click here
भारत के प्रमुख समितियों की सूची पी.डी.एफ. Click here
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 1000+ Click here