उत्तर प्रदेश में खनिज संसाधन

उत्तर प्रदेश में खनिज संसाधन

इस अध्याय मे हम उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्णँ टॉपिक उत्तर प्रदेश में खनिज संसाधन या उत्तर प्रदेश में पाये जाने वाले खनिज

इस अध्याय से भी उत्तर प्रदेश के  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं मे प्रश्न पूछे जाते है।

उत्तर प्रदेश में खनिज संसाधन

उत्तर प्रदेश में पाए जाने वाले खनिजों में चूना पत्थर, मैग्नेसाइट, सॉफ्टस्टोन, तांबा, जिप्सम , ग्लास-सैंड, संगमरमर, नॉन प्लास्टिक फायर क्ले, यूरेनियम, वेराइट्स एवं, एंडलुसाइट पाये जाते है।

इलाहाबाद जिले में नैनी में उच्च गुणवत्ता युक्त सिलिका बालू का उत्पादन किया जाता है ।

उत्तर प्रदेश में कोयले की प्राप्ति सिंगरौली (सोनभद्र) क्षेत्र में होती है।

डोलोमाइट का प्रयोग इस्पात एवं लौह उद्योग में प्रमुख रूप से किया जाता है।

प्रदेश में तांबा उत्पादक मुख्य जिला ललितपुर जिले में पाया जाता है।

उत्तर प्रदेश में राज्य खनिज निगम की स्थापना 23 मार्च, 1974 को की गई थी।

उत्तर प्रदेश में हीरा बांदा जिले में प्राप्त होता है।

सिंगरौली में कोयले के कुल भंडार क्षेत्र 10-22 मीटर मोटी परत में 220 वर्ग किमी. क्षेत्र की दो पट्टियों में फैला है।

हमीरपुर में पाइरोफिलाइट, जिप्सम, ग्रेफाइट, डायस्पोर, सेलखड़ी पाये जाते है।

डोलोमाइट का प्रयोग इस्पात एवं लौह उद्योग में प्रमुख रूप से किया जाता है।

रॉक फॉस्फेट के भंडार उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पाए जाते है।

सोनभद्र में संगमरमर, चूना पत्थर, डोलोमाइट, कोयला पाया जाता है।

बांदा से हीरा, डोलोमाइट, बॉक्साइट, रॉक फॉस्फेट पाये जाते है।

उत्तर प्रदेश में सोने की प्राप्ति शारदा एवं रामगंगा नदियों की रेत से होती है।

उत्तर प्रदेश में डायस्पोर उत्पादक प्रमुख जिले महोबा, ललितपुर, हमीरपुर, एवं झांसी है।

उत्तर प्रदेश के कुल खनिज उत्पादन मूल्य का लगभग 47% हिस्सा कोयले का है।

प्रदेश में खनिज संसाधन एवं स्थान

चूना पत्थर – मिर्जापुर, सोनभद्र

कोयला – सिंगरौली (सौनभद्र)

बाक्साइट – बांदा, वाराणसी और ललितपुर

डोलोमाइट – सोनभद्र, बांदा

कांच बालू – इलाहाबाद, बांदा, अलीगढ़, चित्रकूट

पोटाश लवण – इलाहाबाद, चंदौली, बांदा, महोबा, सोनभद्र

सेलखड़ी – हमीरपुर, झांसी

पाइराइट्स – सोनभद्र

रॉक फॉस्फेट – ललितपुर

हीरा – बांदा एवं मिर्जापुर

सोना – सोनभद्र, ललितपुर

तांबा  – ललितपुर

यूरेनियम – ललितपुर

संगमरमर – मिर्जापुर, सोनभद्र

एस्बेस्टस – मिर्जापुर, झाँसी

जिप्सम – झांसी, हमीरपुर

डायस्पोर – झांसी, महोबा एवं ललितपुर, हमीरपुर

ग्रेनाइट – बांदा, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा

लौह अयस्क – ललितपुर

कैल्साइट – मिर्जापुर

गेरू – बांदा में

अवश्य जाने इसे भी ↓

उत्तर प्रदेश के प्रमुख वन्य जीव अभ्यारण्य Click here

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 02 Click here

500+ कंप्यूटर सामान्य ज्ञान  PDF  Click here

हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए Click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!