SSC MTS Previous Year Question Paper in Hindi PDF

SSC MTS Previous Year Question Paper In Hindi

 

SSC MTS Previous Year Question Paper in Hindi PDF: आप को पता ही होगा SSC MTS

जिसका पूर्ण शाब्दिक अर्थ होता है SSC Multitasking Staff । आज हम इस पोस्ट में SSC MTS Exam

के Previous Year Question Paper को Hindi और English दोनों भाषाओं में लेकर आएं हैं।

SSC MTS Previous Year Question Paper in Hindi PDF

पहला चरण (Tier -01) में Objective Type के प्रश्न पूछे जाते है और दूसरे चरण में ( Tier -2) में

Descriptive Type Exam होते है । इस परीक्षा के कुल 04 विषयों से प्रश्न पूछे जाते है जो कि निम्नवत है

SSC MTS Exam के Question Paper Pattern नीचे दिये गये आप भी जाने गणित से 25 प्रश्न 50

अंक , अंग्रेजी से 25 प्रश्न 50 अंक , रिजनिंग से 25 प्रश्न 50 अंग, सामान्य ज्ञान से 25 प्रश्न 50 अंक यानि हर

प्रश्न 2 नम्बर का होता है। आपका समय होता है 1 घण्टा 30 मिनट का इस लेख में हम वर्ष 2019 , 2018 ,

2017 में हुए SSC MTS परीक्षा के Question Paper Hindi और अंग्रेजी में उपलब्ध है जिसे प्राप्त करने के

लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है ।

आइये जानते है SSC MTS से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न 

प्रश्न – संकटग्रस्त प्रजातियों को किस रंग की डेटा बुक में दर्शाया जाता है।

उत्तर – लाल रंग में

प्रश्न – भारत का कौन सा संघ शासित प्रदेश ऐसा है जिसमें चार जिले है , किन्तु उसके किसी भी जिले की सीमा, उसके किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं मिलती है।

उत्तर – पुदुचेरी

प्रश्न – द स्टेट ऑफ द नेशन पुस्तक का लेखक कौन है ।

उत्तर – फाली एम. नरीमन

प्रश्न -प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपान्तरण करने से किसका उत्पादन होता है ।

उत्तर – विद्युत ऊर्जा 

प्रश्न – जब शुद्ध जल में डिजरजेण्ड डाला जाता है  तो पृष्ठ तनाव होता है ।

उत्तर – घट जाता है 

प्रश्न – स्वतन्त्र भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ।

उत्तर – श्रीमती सरोजिनी नायडू

प्रश्न – राष्ट्रीय आय निकालने के लिए एनएनपी में से किसे घटाया जाता है।

उत्तर – अप्रत्यक्ष कर 

प्रश्न – उस युक्ति को क्या कहा जाता है , जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रुपान्तरित करता है।

उत्तर – मोडेम

प्रश्न – बायोडीजल के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाती है।

उत्तर – ट्रान्स ऐस्टरीफिकेशन

प्रश्न – डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स किसने आरम्भ किया । 

उत्तर – लर्ड डलहौजी

प्रश्न – चन्द्रमा की सतह पर कदम रखने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ।

उत्तर – नील आर्मस्ट्रॉग 

प्रश्न – आँख में वर्णदर्शन  (कलर विजन ) निम्नलिखित में से किसकी मौजूदगी से प्रभावित होता है।

उत्तर – शंकु

प्रश्न – किस देश ने अपने नागरिकों को राइट टू रिकॉल अधिकार देने का फैसला किया है।

उत्तर – ब्रिटेन 

प्रश्न – भारतीय थल सेना द्वारा सुदर्शन शक्ति नामक सैन्य अभ्यास राजस्थान के किस स्थान में आयोजित किया गया।

उत्तर – बाड़मेर

प्रश्न – जब कोई जहाज नदी से समुद्र में प्रवेश करता है ।

उत्तर – वह थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है

प्रश्न – पौधों में जल परिवहन किसके माध्यम से होता है।

उत्तर – जाइलम

प्रश्न – राष्ट्रपति ने अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है ।

उत्तर – तीन बार

प्रश्न – पुस्तक मिडनाइट्स चिल्ड्रन किसने लिखी है।

उत्तर – सलमान रश्दी 

प्रश्न – कौन सा दिन अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है ।

उत्तर – 10 दिसम्बर

प्रश्न – माइक्रोचिप का आविष्कार करने के लिए किसे नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ।

उत्तर – जैक सेट क्लेयर क्लिबी 

प्रश्न – भारत में उगाई जाने वाली अधिकतम कॉफी की किस्म है ।

उत्तर – अरैबिका 

प्रश्न – तराइन की पहली लड़ाई में पृथ्वीराज ने किसको पराजित किया था।

उत्तर – मुहम्मद गोरी को 

प्रश्न – संविधान के किस संशोधन ने मौलिक अधिकारों की अपेक्षा राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्तों को अधिकार महत्वपूर्ण बना दिया है।

उत्तर – 42 वें

प्रश्न – मत देने का अधिकार होता है।

उत्तर – कानूनी अधिकार 

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके SSC Mts Previous Year Question Paper in Hindi PDF डाउनलोड करें ।

SSC MTS Previous Year Question Paper in Hindi PDF Click here 
SSC MTS Question Paper 2019 in Hindi Click here 
SSC MTS Question Paper in Hindi 2017 Click here 
Join Our Telegram Click here 

 

वर्तमान में चल रही योजना यहाँ से करे आवेदन

 फ्री सिलाई मशीन योजना यहाँ से जाने आप कैसे करें आवेदन      Click here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!