Jan Dhan Account : जनधन खाताधारकों को मिलेगा रु. 10000 रु. जल्दी से यह करें काम
जी हॉ दोस्तों क्या आप के पास भी जन धन खाता है तो आप सभी के लिए बहुत ही खुशखबरी
निकल कर आई है । आप सभी को पता है कि
यह योजना वित्तीय समावेश पर एक राष्ट्रीय मिशन है, जिसका उद्देश्य देश में सभी परिवारों को
बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का एक बैंक खाता खोलना है। प्रधानमंत्री जन धन
योजना सब का साथ सब का विकास की हमारी विकास अवधारणा का अहम भाग है। एक बैंक खाता
खुल जाने के बाद हर परिवार को बैंकिंग और कर्ज की सुविधाएं सुलभ हो जाएंगी।
इससे उन्हें साहूकारों के चंगुल से बाहर निकलने,आपातकालीन जरूरतों के चलते पैदा होने वाले
वित्तीय संकटों से खुद को दूर रखने और तरह-तरह के वित्तीय उत्पादों से लाभान्वित होने का
मौका मिलेगा। पहले कदम के तहत हर खाताधारक को एक रुपे डेबिट कार्ड और एक लाख रुपये का
दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा। आगे चलकर उन्हें बीमा और पेंशन उत्पादों के दायरे में लाया
जाएगा।
योजना की मुख्य बातें ( इसे भी जाने)
28 अगस्त 2014 को ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) नामक राष्ट्रीय मिशन का
शुभारंभ।
यह मिशन दो चरणों में लागू।
पहला चरण 15 अगस्त 2014 से 14 अगस्त 2015 तक हुआ जिसमें निम्नलिखित शामिल थे :-
(पूरे देश में सभी परिवारों को उचित दूरी के अंदर किसी बैंक की शाखा या निर्धारित प्वाइंट ‘बिजनेस
कॉरसपोंडेंट’ के माध्यम से बैंकिंग सुविधाओं की वैश्विक पहुंच उपलब्ध कराना।
सभी परिवारों को एक लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर सहित रुपे डेबिट कार्ड के साथ कम से कम
एक मूल बैंकिंग खाता उपलब्ध कराना। इसके अलावा खाते का छह महीने तक संतोषजनक
परिचालन होने के बाद आधार से जुड़े खातों पर पांच हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा की
अनुमति भी दी जायेगी।
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम शुरू करना जिसका उद्देश्य वित्तीय साक्षरता को ग्राम स्तर तक ले जाना
है।
इस मिशन में लाभार्थियों के बैंक खातों के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं के अधीन प्रत्यक्ष
लाभ हस्तांतरण का विस्तार भी शामिल है।
4. किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) को रुपे किसान कार्ड के रूप में जारी करना भी योजना के अधीन
प्रस्तावित है।
5. चरण दो 15 अगस्त 2015 से 14 अगस्त 2018 तक होगा।
लोगों को माइक्रो-बीमा उपलब्ध कराना।
बिजनेस कॉरसपोंडेंट (बीसी) के माध्यम से स्वाबलम्बन जैसी गैर-संगठित क्षेत्र पेंशन योजनाएं शुरू
करना।
धन जन योजना खाता कैसे खुलाने के लिेए उपयोगी दस्तावेज
इस योजना के लाभ उठान लिए आपके पास खाता होना चाहिए इसके लिए उम्मीदवरा के पास
आधार कार्ड होना चाहिए पैन कार्ड होना चाहिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए एक पासपोर्ट साइज
फोटो होना चाहिए तभी आप इस खाता खुला सकते है ।
जनधन खाता धारको को मिलेगा 1000 रु. जाने कैसे
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार के द्वारा जनधन योजना खाता धारकों को 10000रु
यह पैसे खाते में नहीं र हने के बाद भी इस ले सकते है । इस योजना का लाभ उठना के लिए आपकी
आयु सीमा 18 वर्षसे 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए यह उन्ही को मिलेगा जिनका खाता 6 महिने
पूराने है । जिनके पहले कोई खाता है उनको नही मिलेगा । आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक
करके जान सकते है।.
यहाँ से पाएं – क्लिक करें 10000 रु. पाने के लिए
इसे भी जाने – घर से पैसा कैसे कमाएं