90% नई दुकानों के बंद होने का सबसे बड़ा कारण
जय हिन्द दोस्तों क्या आप सभी जानते है कि कुछ लोग दुकाने खोलते है और कुछ दिनों के बाद वह बन्द कर देते है
क्या कारण हो सकता है आप सभी जानते है कि बहुत से ही कारण होते है मगर ज्यादा तर लोगों में यही कारण होता है
कि आमदनी की कमी यानि की पैसा उस दुकान से कम आना दोस्तों आज हम इस तरीके को बताने वाले है कि अक्सर
लोगों का दुकान किस कारण से बन्द हो जाता है । अतः आप सभी को हमारे द्वारा लेख पंसद आता है तो आप अपने
प्रिय दोस्तों के पास भी शेयर कर सकते है ।
90% नई दुकानों के बंद होने का सबसे बड़ा कारण
01. दुकान खोलते समय उनका गलत लोकेशन होता है ( जैसे की आप सभी जानते है कि हर दुकान अलग अलग
लोकेशन पर ही चलता है अगर मान ले की दूकान गलत लोकेशन पर खुल जाता है तो दुकान अच्छे से नही चलता है )
अगर उसकी दुकान को अच्छे लोकेशन पर खोल दिया जाएगा तो जी भर के पैसा कमा सकते है ।
02.डिस्कांउन्ट न देना ( दोस्तों आप ये भी देखे होगे कि कोई ग्राहक दुकान पर आते है और समान लेते है और देखते है
कि बोलते है भाई साहब इस समान पर कुछ डिस्कांउट मिल जाएगा तो आप बोलते है कि नहीं ) हो सकता है कि ग्राहक
आपके दूकान पर पहली बार ग्राहक आये और दूसरी बार आये ही नहीं क्योंकि आपके दूकान पर डिस्काउंट ही नहीं
मिल रहा है । ये भी कारण हो सकता है ।
Read More : 10वीं पास है तो करें आवेदन
03.मार्जिंग ज्यादा रखना ( दोस्तों ये भी एक कारण है दूकान बंद होने का अक्सर आप कई दूकानों पर देखा होगा कि
कोई समान का किमत 10रु. है और वह दूकानदार उस समान को 12रु. में बेच रहा है आप सभी जानते है की पहली बार
तो ग्राहक आपके दुकान से समान ले जाएगा और पता चल जाएगा की आपके दुकान पर मार्जिग रख कर समान दिया
जाता है यही कारण है कि दूकान टूट जाता है । और ग्राहक नहीं आते है । ये भी कारण हो सकता है दोस्तों ।
04. सबका काम अकेले करना ( दोस्तों आप सभी जानते है कि दूकान पर कभी कभी बहुत ही भीड़ लग जाती है और
आप सभी देखते है कि कोई दूकान का मालिक ही समान देता है एक एक करके आज कल के दुनिया में सभी लोगो के
पास टाइम की कीमत है और हर लोग पैसा कमाना चाहते है । अगर आपके दूकान पर 2 या 3 नौकर हो तो उस समान
को जल्द से जल्द उस ग्राहक को दे देगे तो दुकान पर लोग कम खडे होगे और जल्दी से आपका समान बिक जाएगा ।
जरूर पढ़े – मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाएं जाने तरीका