डिजिटल वोटर आइडी कार्ड कैसें डाउनलोड करें (Voter ID Card kaise Download Kare) आप सभी को इस लेख
के अन्तर्गत हम डिजिटल वोटर आइडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें Voter ID Card kaise Download Kare आप सभी
को पता है कि भारत में संविधान के अनुसार हर व्यक्ति / उम्मीदवार/छात्र/छात्रा जो भारत का नागरिक हो तथा उनकी
आयु 18 वर्ष से ऊपर हो यो तो पुरुष हो या महिला और वोट देने का मूल अधिकार है । तो आप वोटर आईडी को मतदान
पहचान पत्र के रूप में जाना जाता है । यदि उम्मीदवार का वोटर लिस्ट में नाम है और आपको वोटर आईडी कार्ड नहीं
आया या आपको किसी दस्तावेज में अपना वोटर कार्ड जोड़ना है तो ऐसे में आप घर पैठे आप अपने मोबाइल फोन/
टेबलेट / लेपटॉप / कम्प्यूटर से घर बैठे डाउनलोड कर सकते है । डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिये गये लिंक के
माध्यम से डाउनलोड कर सकते है । आप सभी को यह भी बता दू कि अगर आपका वोटर आईडी कही पर खो गया है या
कोई चुरा रिया है या पानी में गिर गया है या फट गया है या खराब हो गया है और किसा कारण वंश ऐसी स्थिति में आप
नया वोटर कार्ड बनाने कि सोचते है तो आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है । आप अपना वोटर आईडी कार्ड को बहुत
ही आसानी पूर्वक से आप अपना फोटे के साथ वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते है आप सभी को इस लेख में सभई
जानकारी जैसे की Voter ID Card kaise Download Kare डाउनलोड करते है सभी जानकारी आपको इस लेख के
माध्यम से बतायेगे तथा आपको स्टेप – बाई-स्टेप डाउनलोड करना भी बतायेगे । तो आइये जानते है ।
Voter Id Card Kaise Download Kare
भारत के संविधान के अनुसार हर व्यक्ति के पास यानि कि जिसकी आयु सीमा 18 वर्ष से ऊपर हो या तो महिला हो या
पुरुष हो वे वोट देने का मूल अधिकार है तो आप वोटर आईडी को मतदान पहचान पत्र के रूप में जाना जाता है । आप
जानते है कि वोटर आई को किस और नाम से जाना जाता है आप सभी को बता दू कि वोटर आई को हम पहचान पत्र के
नाम से भी जानते है । हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार अपना वोटर आईडी घर बैठ ऑनलाइन के द्वारा
मोबाइल फोन से कैसे डाउनलोड कर सकते है ।
Read More : ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 ही वापस आते हैं – Click here |
Benefits Of Voter Id Card ( क्या लाभ है )
आप सभी को बता दू कि वोटर आईडी से क्या क्या फायदा है मतदाता पहचान पत्र सरकारी योजना में आवश्यक
दस्तावेज के रूप में कार्य करता है वोट देने के लिए आप इसका प्रयोग करते है तथा और भी आवश्यक जगह पर इसका
प्रयोग किया जाता है । वोटर कार्ड नागरिक की पहचान को प्रमाणित करने का एक आवश्यक दस्तावेज है जिसमें उसमें
नाम से लेकर पते आदि से जुड़ी सभी जानकारी दर्ज किया जाता है ।
How to Download Voter ID Card ( कैसे आप वोटर आईडी डाउनलोड करें)
दोस्तों आपको इस लेख में तथा आपको सबसे सरल तरीके से यानि कि स्टेप -बाई-स्टेप वोटर आई कार्ड डाउनलोड करना
बतायेगे कैसे आप सवधानी पूर्वक वेटर आई कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप 01- सबसे पहले वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइऩ डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Official Website
पर जाना होगा यानि इसका लिंक नीचे दिये गये है ।
स्टेप 02- उसके बाद आपके सामाने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा ।
Stap 3- आपको पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी बननी यहाँ आपको लॉगिन या रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा .
Stap 04- यहाँ आप रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
स्टेप 05- अब आपके सामाने लॉगिन करने के लिए फॉर्म ओपन होगा यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर भरना होगा ।
स्टेप 06- आपसे पूछे जाएगा एक कैप्चा कोर्ड भरने के बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ओ.टी.पी. (OTP) जाएगा ।
फिर उस OTPको यहाँ पर डाल कर लॉगिन करना होगा ।
अब आप आसानी से वहाँ पर वोटर आई का स्क्रीन खुल जाएगा अब आप आसानी पूर्वक वोटर आई को डाउनलोड कर
सकते है ।
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)
Voter ID Download | Click here |
डिजिटल वोटर आइडी कार्ड कैसें डाउनलोड करें | Click here |
ऑनलाइन पैसा कमाये जाने तरीका | Click here |
खो गया वोटर आईडी तो करें डाउऩलोड | क्लिक करें |