CRPF 9212 Constable Tradesman Online Form 2023 : सेट्रल रिजर्व पुलिस फोर्य यानी कि
सीआरपीएफ द्वारा नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें कुल पदों की संख्या 9212 पदों पर भर्ती
की जाएगी इच्छुक छात्र /छात्रा इस भर्ती को आवेदन कर सकते है ऑनलाइऩ आवेदन प्रारम्भ तिथि 27 मार्च 2023 से
प्रारंभ हो रहे है तथा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 अप्रैल 2023 तक किए जाएंगे । इच्छुक उम्मीदवार इस पद
को आवेदन कर सकते है । जिसमें आवेदन प्रारम्भ करने की आरम्भिक तिथि 27 मार्च 2023 से आवेदन करने की
अन्तिम तिथि 25 अप्रैल 2023 तक किया जाएगा । परीक्षा की भी तिथि को घोषित कर दिया गया है 01 जुलाई से 13
जुलाई 2023 तक परीक्षा आयोजित किया जाएगा । परीक्षा की एडमिट कार्ड 20-25 जुन 2023 तक जारी कर दिया
जाएगा । इच्छुक उम्मीदवार इस पद को आवेदन कर सकते है तथा आवेदन फीस अलग अलग कटैगरी के लिए अलग
अलग फीस लगा हुआ है जैसे कि सामान्य जाति के लिए 100 रु. तथा ओ.बी.सी. जाति के लिए 100 रु. एवं
ई.डब्ल्यू.एस. जाति के लिए 100रु. मांगा गया है SC /ST/ESM के लिए 0/- मांगा गया है तथा सभी कटैगरी के
महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं मांगा गया है । इच्छुक उम्मीवार इस पद को आवेदन कर सकते है फीस पेमेंट करने की
प्रक्रिया ऑनलाइऩ के द्वारा किया जाएगा । अलग अलग पद के लिए आयु सीमा निर्धारित किया गया है । आयु की
गणना 01/08/2023 के अनुसार गणना किया जाएगा ।
CRPF 9212 Constable Tradesman Online Form 2023
विभाग का नाम | Central Reserve Police Force (CRPF) |
पद का नाम | Constable (Technical and Tradesman) |
कुल पद | 9212 पोस्ट |
आवेदन की अन्तिम तिथि | 25 अप्रैल 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन के द्वारा |
नौकरी का स्थान | ऑल इंडिया |
विभागिय वेबसाइट | crpf.gov.in |
CRPF Constable Recruitment 2023 Apply Online
छात्र/छात्रा इस पद को आवेदन करने के लिए आवेदन प्रारम्भ तिथि 27 मार्च 2023 से किया जाएगा तथा आवेदन
करने कि अन्तिम तिथि 25 अप्रैल 2023 तक तथा परीक्षा की तिथि 01 जुलाई से 13 जुलाई 2023 तक किया जाएगा ।
आवेदन प्रारम्भ तिथि – 27 मार्च 2023
आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 25 अप्रैल 2023
परीक्षा की तिथि – 01 जुलाई से 13 जुलाई 2023 तक किया जाएगा । सीआरपीएफ कॉन्टेबल टेक्निकल और ट्रेडसमैन
भर्ती 2023 में कुल पदों की संख्या 9212 पदों के लिए आयोजित की जाएगी ।
आवेदन फीस (Application Fee)
उम्मीदवार इस पद को आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को रु.
100 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवार
को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा । आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइऩ के द्वारा किया जाएगा । सामान्य
जाति के लिए 100रु. तथा ओ.बी.सी. जाति के लिए 100रु. तथा ई.डब्ल्यू.एस. जाति के लिए 100रु. रखा गया है
इसके अलावा SC /ST /ESM /Female के लिए रु. 0/- फीस पेमेंट ऑनलाइन के द्वारा किया जाएगा ।
Gen /OBC / EWS : Rs. 100/-
SC/ST/ESM / Female : Rs. 0/-
Mode of Payment : Online
आयु सीमा (Age limit)
इस पद को आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आयु सीमा यानि कि आवेदन करने वाले आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष
के मध्य होनी चाहिए । जबकि ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी
चाहिए । आवेदन की आयु की गणना 01 अगस्त 2023 के अनुसार किया जाएगा । जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी
नियमानुसार आयु में छुट भी किया जाएगा ।
न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा – 23 -27 वर्ष ( दोस्तो अलग अलग पद के लिए अलग अलग आयु सीमा रखा गया है) नीचे दिये
गये लिंक के माध्यम से आप नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा इस पद को आवेदन करे ।
CRPF Constable (Technical and Tradesman) Education Qualification
इस पद को आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से दसवी कक्षा उत्तीर्ण होना
आवश्यक है तथा कॉस्टेबल पूरूष के लिए 9105 पद तथा शैक्षणिक योग्यता 10वी पास रखा गया है तथा इसके अलावा
कॉस्टेबल महिला के लिए 107 पद तथा शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास मांगा गया है ।
Post Name : Constable (Male)
Vacancy : 9105
Education Qualification : 10th Pass
Post Name : Constable (Female)
Vacancy : 107
Education Qualifciaton : 10th Pass
CRPF Constable Bharti 2023 Selection Process
इस पद को चयन करने के लिए उम्मीदवार को निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा जैसे की
Online Written Exam (CBT)
Physical Efficiency Test (PET) and Physical Standards Test (PST)
Skill Test
Document Verification
Medical Examination
Exam Pattern
इस परीक्षा में 4 विषय से प्रश्न पूछे जाएगे
हिन्दी /अंग्रेजी से 25 प्रश्न , गणित से 25 प्रश्न , सामान्य ज्ञान से 25 प्रश्न, तथा रिजनिंग से 25 प्रश्न पूछे जाएगे ।
कुल पदों की संख्या 100 होगा तथा परीक्षा में 1/4 की नेगेटिव मार्किंग रखी गई है । परीक्षा के लिए अवधि 2 घंटे की
रहेगी । परीक्षा ऑनलाइन के द्वारा किया जाएगा ।
CRPF Constable Tradesman Recruitment Post
ड्राइवर, मोटर मैकेनिक वाहन , मोची , कारपेंटर, दर्जी, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, बिगुलर, माली, पेंटर, कुक/वाटर कैरियर,
धोबी, नाई / हेयर ड्रेसर, सफाई कर्मचारी
Important Links
गुगल पे / फोन पे से पैसा कैसे कमाये जाने तरीका | क्लिक करें |
Apply Online | Click here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
Exam Syllabus + Study Notes PDF | Click here |