Patwari Bharti 2023 Punjab पंजाब पटवारी भर्ती 2023 : जय हिन्द दोस्तों आज आपके लिए एक बहुत बडी भर्ती निकाली गई है जिसका
नाम पटवारी की पद पर जिसमें कुल पदों की संख्या 710 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है पंजाब
पटवारी भर्ती के लिए ऑनलाइऩ आवेदन ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो चुका है 23 फरवरी 2023 से भरे जाएगे एवं
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2023 है । इस लेख के अन्तर्गत हम पंजाब पटवारी भर्ती से संबंधित
सभी जानकारियों के लिए बतायेगे जैसे कि आयु सीमा पदो का योग , योग्यता , तथा इससे सभी बड़ी महत्वपूर्ण
जानकारी आप इस लेख को सरसरी नजर से अवश्य पढ़े ।
पंजाब पटवारी भर्ती 2023
Patwari Bharti 2023 Punjab
Department Name | Punjab Subordinate Services Selection Board |
Post Name | Revenue Patwari |
Total Post | 710 Post |
Salary | Rs.19,900/- to Rs.63,200/- |
Job Location | Punjab |
Official Website | sssb.punjab.gov.in |
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)
उम्मीदवार इस पद को आवेदन करने के लिए जानकारी के लिए बता दू कि इस असावधानी से बचने के लिए निम्न
योग्यताओं को एक बार जरूर पढ़े पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वार नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद को
आवेदन करने के लिए कम से कम ग्रेजुएड +120 घंटे का कंपम्यूटर कोर्स पास होना आवश्य है । दोस्तों इस पद को
आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइऩ आवेदन करने से पहले एक बार आप नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े ।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
पंजाब पटवारी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में विभिन्न स्तर बनाए गए है सर्वप्रथम पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड
प्रतियोगिता का आयोजन करेगे तथा उसके बाद आपको डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा । चयन प्रक्रिया
निम्न चरणों में किया जाएगा जैसे कि सबसे पहले Offline Exams , उसके बाद Document Verification उसके
बाद Medical Exam के आधार पर किया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़े ।
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवार इस पद को आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी आवश्यक है एवं अधिकतम आयु सीमा
37 वर्ष होनी चाहिए ।
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 37 Years
इसके अतिरिक्त आयु सीमा में छूट दिया जाएगा जैसे कि ओ.बी.सी जाति के लिए 5 वर्ष का तथा SC /ST के लिए 8
वर्ष का । अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़े ।
अजब सवाल तो गजब जवाब
ऐसी कौन सी चीज है, जो पीने के लिए खरीदते है, लेकिन उसे पीते नहीं है, यहाँ से आप इस प्रश्न का उत्तर दो – क्लिक करें |
आवेदन फीस (Application Fees)
इस पद को आवेदन करने के लिए अलग अलग जाति केलिए अलग अलग फीस का प्रावधान किया गया है जैसे कि
सामान्य जाति के लिए 1000रु. तथा ओ.बी.सी. जाति केलिए 1000रु ई.डब्ल्यू.एस. के लिए 500 रु. रखा गया है ।
एस.टी. जाति केलिए 500 रु. तथा एस.सी. जाति के लिए 500 रु. रखा गया है इसके अतिरिक्त PWD के लिए 200
रु. रखा गया है इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़े ।
Apply Online for Punjab patwari Vacancy 2023
इस पद को आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर लॉग
ऑन करें । वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद । यहाँ पर आप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करते हुए
पोर्टल पर लॉगिन करें । सभी जो जो भी दस्तावेज मांगे गये है उसे सभी सही भर कर सबमिट पर बटन पर क्लिक करें ।
Important Links (महत्वपुर्ण लिंक)
Online Apply Link | Notification Download |
Official Website | Study Notes PDF + Exam Pattern |