Delhi Police MTS Recruitment 2022

Delhi Police MTS Recruitment 2022

 

Delhi Police MTS Recruitment 2022 : दिल्ली पुलिस MTS सिविलियन भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन ( Notification)

जारी  कर दिया है ,  Delhi Police MTS Bharti 2022 का शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।  यह नोटिफिकेशन कुक,

सफाई कर्मचारी, धोबी, माली, नाई, दर्जी, मोची, बढ़ाई, साइकिल मिस्त्री आदि के पदों को भरने के लिए जारी किया गया है । 

दिल्ली पुलिस MTS भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगें. दिल्ली पुलिस एमटीएस

सिविलियन भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  07 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक किये जायेंगें  ।  हम आप को

बताने वाले है कि इसमें योग्यता यानि कि शैक्षिणिक योग्याता (Education Qualification ) , Age Limit (आयु सीमा )  ,

Amplification Fees ( आवेदन फीस) , परीक्षा तिथि ऑनलाइन करने की अन्तिम तिथि ,कुल पदों की संख्या सभी महत्वपूर्ण

जानकारी हम आपको इस लेख में बताये आप  आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है  नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

आवेदन कर सकते है ।

Delhi Police MTS Recruitment 2022

Organization Name Staff Selection Commission (SSC)
Post Name  Multi-Tasking Staff (Civilian)
Salary/ Pay Scale Rs. 18000- 56900/- (Level-1) Per Month
Apply Date 07 Oct To 31 Oct 2022
Official Website ssc.nic.in

 

Delhi Police MTS Application Fees

दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन फीस सामान्य जाति के लिए 100 रु. तथा , OBC के लिए 100 रु तथा

EWS के लिए भी 100 रु. रखा गया है । तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD के लिए कोई शुल्क

नहीं रखा गया है । आप को बता दू कि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मॉड के अनुसार कर सकते

है ।

Important Dates महत्वपूर्ण तिथियाँ

Start Date Online Application Form – 07 October 2022

Last Date Online Application Form – 31 October 2022

Delhi Police MTS Physical Test

पुरुष अभ्यर्थियों  की न्यूनतम हाइट 157 सेंटीमीटर और महिलाओं की 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए । पुरुष अभ्यर्थियों

का सीना 76 सेंटीमीटर (फुलाव के साथ 81 सेंटीमीटर) होना आवश्यक है।

Male Candidates (पुरुष)

Height -: 157 cm

Chest -: 81 cm

Female Candidates (महिला)

पुरुष छात्र के लिए 1600 मीटर की रेस जो 9 मिनट में और महिलाओं को 800 मीटर की रेस 5 मिनट में पूरी करनी

होगी । Height -: 152 cm 

Delhi Police MTS 2022 Exams Pattern

फिजिकल टेस्ट और फिजिकल स्टैडर्ड टेस्ट को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी रिटन टेस्ट में सम्मिलित होगें , टेस्ट 1

घंटे का आयोजित किया जाएगा 50 प्रश्न शामिल होगें। Written Exam (50 Marks)

उम्र सीमा -: आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित किया गया हैं उम्र सीमा में छूट से अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन पढे । 

पद का नाम – मल्टी टॉस्टिंग स्टॉप

कुल पदों की संख्या – 2000+पद 

Delhi Police MTS Recruitment 2022 Education Qualification

दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी ( छात्र /छात्रा) मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

इसके अलावा  संबंधित क्षेत्र या ट्रेड में आईटीआई या एक्सपीरियंस होना चाहिए। अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी

आधिकारिक  नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Important Links महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online Click here  
Official Notification  Click here  / Click here  
SSC MTS GK Notes PDF Free  Click here 
Official Website  Click here 
Exams Syllabus + Exams Pattern  Click here 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!