Rakesh Yadav Class Notes PDF Google Drive : जय हिन्द मेंरे प्रिय दोस्तों आज का टॉपिक कुछ महत्वपूर्ण है इस लेख
हम आपको बतायेगे कि प्रतियोगी परीक्षा में मैथ्स से भी प्रश्न पूछे जाते है .
आप को बता दू कि इस लेख में हम राकेश यादव सर का मैथ्स बुक डाउनलोड करेंगे ।
आप जानते ही होगे कि प्रतियोगी परीक्षा में मैथ्स सभी प्रश्न अवश्य पूछे जाते है ।
जैसे – SSC , UPSSSC, RO/ARO / Railway, / CDS / SSB / SSC GD / SSC CHSL इत्यादि परीक्षा में मैथ्स से अवश्य
प्रश्न दोस्तों आप जानते ही होगे की प्रतियोगी परीक्षा में मैथ्स के विभिन्न अध्याय से प्रश्न पूछे जाते है ।
आप को हम कि नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप Rakesh Yadav Class Notes PDF Google Drive का बुक
डाउनलोड कर सकते है । और आप अपनी तैयारी और बेहतरीन बना सकते है ।
दोस्तों परीक्षा की दृष्टि से देखते हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपको बता दू जो
नीचे दिये गये आप इसे भी एक नजर में अवश्य पढ़े ।
तो देर किस बात की आइये जानते है कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ।
Rakesh Yadav Class Notes PDF Google Drive
प्रश्न – यदि 100 और 1000 के बीच किसी पूर्णांक के अंकों को जोड़ को उसी पूर्णांक से घटाया जाए तो परिणामी संख्या हमेशा निम्नलिखित में से किससे विभाज्य होगी ।
सही उत्तर – 9
प्रश्न – दो – अंकों की एक संख्या में, इकाई के स्थान पर अंक दहाई के स्थान पर अंक के दुगुने से 1 कम है। यदि इकाई और दहाई के स्थान पर अंकों को आपस में बदल दिया जाए, तो नई और मूल संख्या के बीच अंतर मूल संख्या से 20 कम है । तो मूल संख्या क्या है ।
सही उत्तर – 47
प्रश्न – किसी कम्पनी में श्रमिकों में से 2/3 लड़कियाँ है, लडॉकियों में से 1/2 विवाहित है जिनमें 1/3 विवाहित लड़कियाँ छात्रावास में रहती है । यदि 3/4 लड़के विवाहित है और 2/3 विवाहित लड़के छात्रावास में रहते है तो उन श्रमिकों की गणना करें जो छात्रावास में नहीं रहते है ।
सही उत्तर – 13/18
प्रश्न – एक पिता तथा पुत्र की वर्तमान आयु का योगफल 100 वर्ष है । पाँच वर्ष पहले उनकी आयु 2:1 के अनुपात में थी। 10 वर्ष पश्चात् पिता तथा पुत्र की आयु का अनुपात होगा ।
उत्तर – 4 : 3
प्रश्न – एक बर्तन में 20 लीटर एसिड है । उसमें से 4 लीटर एसिड निकाल कर उसके स्थान पर उतनी ही मात्रा में पानी डाल दिया जाता है । फिर उसमें से 4 लीटर मिश्रण निकाल लिया जाता है । और वर्तन में बचे एसिड की मात्रा और प्रारंभ में एसिड की मात्रा का अनुपात क्या होगा ।
उत्तर – 16 :25
प्रश्न – किसी कक्षा में लड़कियों व लड़कों की संख्या का अनुपात 5 : 8 है । इनमें से प्रत्येक गणित या जीव विज्ञान या दोनों मे कुछ भी चुन सकता है । लड़कियों में 40 प्रतिशत तथा लड़कों में 70 प्रतिशत के पास गणित तथा लड़कियों की संख्या के 80 प्रतिशत तथा लड़कों के 40 प्रतिशत के पास जीवविज्ञान है दोनों विषय चुनने वाले लडकों की संख्या दोनों विषय चुनने वाली लड़कियों से कितने प्रतिशत कम है।
उत्तर – 20 प्रतिशत
प्रश्न – रमन, मनन तथा कमल साझेदार है तथा एक व्यापार में निवेश करते है । रमन कुल निवेश का 2/5 भाग तथा मनन कुल निवेश का 3/8 भाग निवेश करता है । क्रमशः रमन, मनन तथा कमल के लाभ का अनुपात क्या है ।
उत्तर – 16 : 15 : 9
प्रश्न – 15000 रुपये की राशि 20% प्रति वर्ष ब्याज की दर से चक्रवृद्धि ब्याज ( वर्षिक संयोजन) पर उधार दी गई है । यदि ब्याज का संयोजन पर उधार दी गई है । यदि ब्याज का संयोजन अर्द्धवार्षिक किया जाए, तो एक वर्ष में कितना अधिक ब्याज ( रुपए मे ) प्राप्त होगा ।
उत्तर – 50
प्रश्न – क और ख अलग अलग कम करते हुए किसी कार्य को क्रमशः 9 और 15 दिन में समाप्त कर सकते है । यदि वे एक – एक दिन बारी – बारी से कार्य करें और क कार्य को आरम्भ करें । तो कार्य कितने दिन में समाप्त हो जाएगा ।
उत्तर – 11 दिन
प्रश्न – टंकी के तल में रिसाव होने से पूरी टंकी 6 घंटे में खाली हो सकती है । एक अंतर्गत पाइप 4 लीटर प्रति मिनट की दर पर पानी भरता है । जिस समय टंकी पूरी भरी है, अंतर्गत पाइप खोल दिया जाता है और रिसाव के कारण टंकी 8 घंटे में खाली हो जाती है । टंकी की क्षमता ज्ञात करों ।
उत्तर – 5760 लीटर
प्रश्न – किसी व्यक्ति को नाव द्वारा किसी गन्तव्य पर धारा के अनूकूल जाने तथा धारा के प्रतिकूल प्रस्थान बिंदु पर लौटने में 5 घंटे लगते है । यदि शांत जल में नाव की चाल तथा धारा की चाल क्रमशः 10 किमी /घंटा तथा 4 किमी / घंटा हो, तो प्रस्थान बिंदु से गंतव्य की दूरी होगी ।
उत्तर – 18 लीटर
↓↓ यहाँ से करें डाउऩलोड ↓↓
Rakesh Yadav Class Notes PDF – Click here
Rakesh Yadav Class Notes PDF – Click here
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें आप – क्लिक करें
लुसेन्ट सामान्य ज्ञान बुक यहाँ से करें डाउनलोड ( हिन्दी / अग्रेजी) – क्लिक करें