इस लेख में हम 500 General Knowledge Questions and Answers से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जो सभी प्रतियोग
परिक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे । तो आइये जानते है । Top 500 Gk Question answer
500 General Knowledge Questions and Answers
घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है – राजस्थान में
भारत में चन्दन लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है – कर्नाटक
सरदार सरोवर परियोजना किस राज्य में स्थित है – गुजरात में
नमक का आयोडीकरण लोक स्वास्थ्य का मापदंड है, जो रोकता है – घेंघा रोग
यह किसने कहा था –“I want the culture of all lands to be blown about my house as freely as possible.” – श्री अरविन्द ने
संसंद में प्रस्तुत बिल एक अधिनियम कब बन जाता है – राष्ट्रपति की सहमति मिल जाने के बाद
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 सम्बन्धित है – जम्मू तथा कश्मीर की विशिष्ट स्थिति से
जेरूसलम में ‘डॉम ऑफ दी रॉक’ नामक समाधि पवित्र मानी जाती है – मुसलमानों द्वारा
एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आनुवंशिक सूचना का स्थानान्तरण पूरा किया जाता है – DNA द्वारा
जब कभी दीर्घकाल में भुगतान संतुलन की समस्या गम्भीर हो जाती है, तो डाला जाता है – निर्यात में तात्विक वृद्धि के प्रभाव के लिए
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का उद्देश्य है – निर्यात को प्रोत्साहन
भारत की जनसंख्या में निरन्तर वृद्धि से किस के विकास में गम्भीर अड़चने आई है – सामाजिक-आर्थिक विकास में
सबसे लवणीय सागर है – मृत सागर
विश्व खाद्य पुरस्कार पाने वाला प्रथम भारतीय कौन था – डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन
पानीपत का प्रथम युद्ध किनके बीच लड़ा गया – बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच
‘कॉम्यूनिस्ट मैनिफेस्टो’ किसने लिखी – कार्ल मार्क्स ने
फ्लोरेन्स नाइटिंगल का नाम किस युद्ध से सम्बन्धित है – क्रीमियन युद्ध से
‘अद्वैत’ के सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन थे – श्री शंकराचार्य
सिखवाद (सिखिज्म) का प्रवर्तन कब हुआ – 1500 ई. में
रेडक्रॉस का संस्थापक कौन था – जे. एच. ड्यूरान्ट
विश्व का विशालतम जीवित प्राणी है – नीली ह्वेल
सेंटर फॉर डी.एन.ए. फिंगर प्रिंट एण्ड डाग्नोस्टिक (CDFD) कहाँ अवस्थित है – हैदराबाद में
संसार में सर्वप्रथम बारूद (Gunpowder) का अविष्कार कहाँ हुआ था – चीन में
प्राचीन भारत में चिकित्सा शास्त्र पर ग्रन्थ किसने लिखा था – चरक ने
‘नेचुरल सेलेक्शन’ का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया – डार्विन ने
“Knesset” क्या है – इजरायली पार्लियामेंट का नाम
रात्रि को आकाश में कौन-सा ग्रह लाल दिखता है – मंगल
आण्विक ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र स्थित है – मुम्बई में
भारत किस के निर्यात से अधिकतम विदेशी मुद्रा अर्जित करता है – हीरे-जवाहरात से
वाणिज्य के किस क्षेत्र से ‘बुल’ एण्ड ‘बीयर’ सम्बद्ध है – स्टॉक मार्केट से
पृथ्वी पर ऋतुएँ होने का कारण है – पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर परिक्रमण और इसकी धुरी पर 66½0पर झुकाव
मुगल साम्राज्य के संस्थापक कौन थे – बाबर
भारत में यूरेनियम खदान स्थित है – जादूगुड़ा में
भारत के पूर्वी तट में प्राकृतिक बंदरगाह है – विशाखापट्टनम
पृथ्वी की सतह से नीचे द्रवीभूत शैल कहलाता है – शैलमूल (मैग्मा)
हरिप्रसाद चौरसिया है एक प्रसिद्ध – बाँसुरी वादक
यामिनी कृष्णमूर्ति किसकी कुशल नृत्यांगना है – कुचीपुड़ी की
नोबेल पुरस्कार कुल कितने क्षेत्रों में दिए जाते हैं – 6
अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम भारतीय कौन है – राकेश शर्मा
‘नियाग्रा’ जल-प्रपात कहाँ है – यू.एस.ए. में
विजय घाट किस नदी के किनारे स्थित है – यमुना नदी
यू.एस. संसद का कौन-सा नाम है – कांग्रेस
‘चिपको आन्दोलन’ आरम्भ करने वाले व्यक्ति है – एस.एल. बहुगुणा
मानव द्वारा निर्मित प्रथम संश्लिष्ट रेशा था – रेयॉन
रोशनी के लिए प्रयुक्त साधारण ट्यूब लाइट में होता है – फ्लोरोसेंट पदार्थ व पारा वाष्प
‘एलिसा’ परीक्षण किसके लिए निर्देशित है – AIDS के लिए
हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है – नोर्मन बोरलॉग
नोबेल पुरस्कार एल्फ्रेड नोबल के नाम पर शुरू हुए, जिन्होंने खोज की थी – डायनामाइट की
व्यक्ति भोजन इकट्ठा करने वाली अवस्था से भोजन उत्पादन करने वाली अवस्था में किस युग में पहुँचा – नवपाषाण युग में
हड़प्पा सभ्यता के उपकरण व हथियार मुख्यत: किसके बने थे – पत्थर व ताँबा के
कनिष्क की राजधानी थी – पेशावर
अकबर द्वारा निर्मित ‘बुलंद दरवाजा’ कहाँ की विजय का स्मारक है – गुजरात विजय की
शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी – रायगढ़
‘अल-हिलाल’ समाचार-पत्र किसके द्वारा राष्ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरू किया गया था –अबुल कलाम आजाद द्वारा
सरगेई बुबका किस खेल से सम्बद्ध है – पोल वॉल्ट से
”ए पैसेज टू इंडिया” पुस्तक किसने लिखी – ई.एम.फोर्स्टर ने
भारतीय राष्ट्रीय कैलेंडर आधारित है – शक संवत् पर
कर्नाटक की लोक-रंगभूमि है – कुडीआआट्टम
हिरोशिमा दिवस मनाया जाता है – 6 अगस्त को
शुंग वंश की स्थापना की थी – पुष्यमित्र ने
सुफी सम्प्रदाय किस धर्म में विकसित हुआ – मुस्लिम धर्म में
‘निशात बाग’ किसने बनवाया था – जहाँगीर ने
नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है – सिक्किम में
मुद्रास्फीति सबसे अधिक किसके लिए लाभदायी होती है – देनदार के लिए
भारत में ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है – जल विद्युत ऊर्जा
नौ-सेना दिवस मनाया जाता है – 4 दिसम्बर को
प्रथम रेलवे लाइन बिछाई गई थी – उत्तर-पूर्वी इंग्लैण्ड में
‘पंजाब केसरी’ का खिताब किसको दिया गया था – लाला लाजपत राय को
‘युवा बंगाल’ आन्दोलन (यंग बंगाल मूवमेंट) का मुखिया कौन था – हेनरी विवियन डेरीजियों
वित्त आयोग का गठन कितने वर्ष पर होता है – पाँचवें वर्ष
भारत में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है – उत्तरप्रदेश
संविधान में कौन-सा अनुच्छेद है, जिसके द्वारा भारत का राष्ट्रपति राज्य का प्रशासन अपने हाथों में ले सकता है– अनुच्छेद-356
मुगलों की राजभाषा थी – फारसी
1857 ई. के विद्रोह के दौरान भारत का गवर्नर-जनरल कौन था – लॉर्ड कैनिंग
कम्युनल अवार्ड दिया गया था – मैकडोनाल्ड द्वारा
भारत की विदेशी मुद्रा रिजर्व का अभिरक्षक कौन है – RBI
भारत के मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु है – 65 वर्ष
भारतीय स्थानीय समय आधारित है – 82½0पूर्वी देशान्तर पर
‘वंदे मातरम्’ सर्वप्रथम प्रकाशित हुआ – आनन्द मठ में
भारत के सैन्य दल का सर्वोच्च कमाण्डर कौन है – राष्ट्रपति
चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में यूनानी (ग्रीक) राजदूत था – मेगस्थनीज
सारनाथ में किसने अपना पहला धर्मोपदेश दिया था – बुद्ध ने
टीपू सुल्तान ने कहाँ शासन किया – श्रीरंगपट्टनम् में
दिल्ली भारत की राजधानी बनी – 1912 ई. में
रबर के उत्पादन में अग्रणी देश है – थाइलैण्ड
कुद्रेमुख कहाँ स्थित है – कर्नाटक में
Important Days Quiz in hindi | Click here |
All Subject Study Notes PDF | Click here |
ssc mts gk quiz in hindi | Click here |