मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान से मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर जानगे मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
अति महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण ।
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
प्रश्न -कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम का संबंध किस खेल से है।
उत्तर – क्रिकेट से
प्रश्न – दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय कहाँ स्थित है ।
उत्तर – भोपाल से
प्रश्न – मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया ।
उत्तर – 1995 में
प्रश्न – मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी किस जिले को कहते है ।
उत्तर – सिंगरौली को
प्रश्न – भोपाल गैस त्रासदी में किस गैस के रिसने से लोगों की मृत्यु हुई ।
उत्तर – एम. आई. सी.
प्रश्न – मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना कब प्रारम्भ हुई ।
उत्तर – 2010-11 में
प्रश्न – जलदीप योजना मध्य प्रदेश शासन ने प्रारंभिक तौर पर किस जलाशय से प्रारम्भ की है ।
उत्तर – इंदिरा सागर से
प्रश्न – मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है ।
उत्तर – होशंगाबाद में
प्रश्न – औद्योगिक विकास केंद्र बानमौर मध्य प्रदेश के किस जिले में है।
उत्तर – मुरैना में
प्रश्न – मालनपुर प्रौद्योगिक केंद्र किस जिले में स्थित है।
उत्तर – भिंड में
प्रश्न – मध्य प्रदेश का ऑटोमोबाइल उद्योग समूह कहाँ है ।
उत्तर – पीथमपुर में
प्रश्न – मंडीदीव औद्योगिक क्षेत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है।
उत्तर – रायसेन
प्रश्न – न्यूजप्रिंट का सर्वप्रथम प्लांट कहां पर स्थापित किया था ।
उत्तर – मध्य प्रदेश
प्रश्न – मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना हुई थी।
उत्तर – 1961 में
प्रश्न – मध्य प्रदेश में स्थित नेपानगर किस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है।
उत्तर – अखबारी कागज
प्रश्न – मध्य प्रदेश में तेलशोधक कारखाना किस जिले में प्रस्तावित है।
उत्तर – सागर
प्रश्न – मध्य प्रदेश का पहला समाचार पत्र 150 वर्ष पहले प्रकाशित हुआ था।
उत्तर – अखबार ग्वालियर
प्रश्न – मध्य प्रदेश ने अखिल भारतीय इंदिरा गाँधी पुरस्कार की स्थापना कब की थी ।
उत्तर – 19 नंवम्बर, 1985 में
प्रश्न – इकबाल सम्मान मध्य प्रदेश में किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है।
उत्तर – रचनात्मक उर्दू लेखन
प्रश्न – मध्य प्रदेश राज्य से संबंधित खेल पुरस्कार कौन सा है ।
उत्तर – एकलव्य पुरस्कार
प्रश्न – जरा याद करो कुरबानी गाने के रचयिता कौन है ।
उत्तर – प्रदीप
प्रश्न – कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौदर्य का चित्रण किया गया है ।
उत्तर – मेघदूतम्
प्रश्न – भवानी प्रसाद मिश्र का जन्म स्थान था ।
उत्तर – होशंगाबाद
प्रश्न – रश्मिरेखा नामक पुस्तक का लेखक कौन था।
उत्तर – बालकृष्ण शर्मा नवीन
प्रश्न – संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है ।
उत्तर – उज्जैन में
प्रश्न – लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन कहाँ है ।
उत्तर – ग्वालियर
प्रश्न – मध्य प्रदेश का सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी की स्थापना का वर्ष क्या है।
उत्तर – 1946
प्रश्न – मध्य प्रदेश में जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान स्थित है।
उत्तर – मंडला में
प्रश्न – टाइगर राज्य किसे घोषित किया गया है ?
प्रश्न – मध्य प्रदेश
प्रश्न – कान्हा किसली किसलिए प्रसिद्ध है ।
उत्तर – राष्ट्रयी उद्यान
प्रश्न – मध्य प्रदेश का कौनसा क्षेत्र सफेद शेरों के लिए प्रख्यात है।
उत्तर – बघेलखंड
प्रश्न – बिरसिंहपुर जल विद्युत केंद्र निम्न में से किस जिले में स्थित है ।
उत्तर – उमरिया
प्रश्न – आदिम जनजाति कोरकू मध्य प्रदेश के किन जिलों में मुख्यतः पाई जाती है।
उत्तर – दक्षिण के जिले में
प्रश्न – गौर नृत्य किस जनजाति से संबंधित है ।
उत्तर – मुडिया
प्रश्न – मध्य प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति है ।
उत्तर – भील
प्रश्न – भारत के बारह ज्योतिलिंगों में से मध्य प्रदेश में ज्योतिलिंगों की संख्या कितनी है ।
उत्तर – 02
प्रश्न – मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र से टंगस्टन प्राप्त होता है ।
उत्तर – होशंगाबाद क्षेत्र
प्रश्न – मध्य प्रदेश में कान्हा बाबा का मेला कहाँ लगता है ।
उत्तर – सोडलपुर
प्रश्न – मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष निमाड़ उत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है।
उत्तर – महेश्वर
प्रश्न- संगमरमर की चट्टानों के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है ।
प्रश्न – मध्य प्रदेश के कौनसे जिले में अफीम बोई जाती है ।
उत्तर – मंदसौर
प्रश्न – मध्य प्रदेश में भावांतर भुगतान योजना किस क्षेत्र से संबंधित है।
उत्तर – कृषि
उत्तर – जबलपुर
प्रश्न – रिलायन्स समूह को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के भंडार कहां मिले है।
उत्तर – सुहागपुर
प्रश्न – रुपये में मूल्य के अनुसार मध्य प्रदेश में कौन सा खनिज सबसे अधिक होता है।
उत्तर – कोयला
प्रश्न – मध्य प्रदेश में तांबा कहाँ पाया जाता है।
उत्तर – मलाजखंड में
प्रश्न – यूरेनियम मध्य प्रदेश में कहाँ मिलता है।
उत्तर – सरगुजा
प्रश्न – मध्य प्रदेश में खनिज नीति किस वर्ष घोषित हुई थी।
उत्तर – 1995
प्रश्न – 1991 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में साक्षरता का प्रतिशत किस जिले में अधिक था।
उत्तर – इंदौर
प्रश्न – जनगणना 1991 के अनुसार मध्य प्रदेश में लगभग कितने गाँव है ।
उत्तर – 76 हजार
प्रश्न – मध्य प्रदेश के किस जिले में कुल जनसंख्या में से सर्वाधिक प्रतिशत जनजाति निवासी करते है।
उत्तर – झाबुआ
प्रश्न – वर्ष 1991 की जनगणना , के अनुसार मध्य प्रदेश में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है।
उत्तर – 23.2
प्रश्न – वर्ष 1991 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है।
उत्तर – रायपुर
प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला है।
उत्तर – हरदा
प्रश्न – मध्य प्रदेश में अफीम की खेती किस जिले में होती है ।
उत्तर – देवास
प्रश्न – मध्य प्रदेश का कौन सा क्षेत्र धान का कटोरा कहलाता है।
उत्तर – छत्तीसगढ़
प्रश्न – मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था है।
उत्तर – कृषि प्रधान
प्रश्न – तवा किस नदी की सहायक नदी है।
इसे भी जाने
भारत के प्रमुख झीले pdf Click here
12 अनसूचियाँ पी.डी.एफ. एवं तथ्य Click here
500 +Computer Question PDF Click here
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए Click here