महापुरुषों की समाधि स्थल

महापुरुषों की समाधि स्थल

इस अध्याय में हम महापुरुषों की समाधि स्थल इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है इसमें व्यक्तियों के नाम स्थान तो आइये जानते है ।

महापुरुषों की समाधि स्थल

महात्मा गाँधी का समाधि स्थल का नाम क्या है  – राजघाट जो नई दिल्ली में है ।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद  का समाधि स्थल का नाम क्या है  – महाप्रयाण घाट जो पटना में है ।

जवाहरलाल नेहरू का समाधि स्थल का नाम क्या है  – शांति वन जो नई दिल्ली में स्थित है ।

जगजीवन राम का समाधि स्थल का नाम क्या है  – समता स्थल जो नई दिल्ली में स्थित है।

अटल बिहारी वाजपेयी का समाधि स्थल का नाम क्या है सदैव अटल जो नई दिल्ली में स्थित है ।

राजीव गाँधी का समाधि स्थल का नाम क्या है – वीर भूमि जो नई दिल्ली में स्थित है ।

चंद्रशेखर आजाद के समाधि स्थल का नाम क्या है जननायक स्थल जो नई दिल्ली में स्थित है ।

के. आर. नारायणन के समाधि स्थल का नाम क्या है उदय भूमि जो नई दिल्ली में स्थित है ।

इंद्रकुमार गुजराल के समाधि स्थल का क्या नाम है- स्मृति स्थल जो नई दिल्ली में स्थित है।

शंकर दयाल शर्मा के समाधि स्थल का क्या नाम है कर्मभूमि जो नई दिल्ली में स्थित है।

इंदिरा गाँधी के समाधि स्थल का क्या नाम है शक्ति स्थल जो नई दिल्ली में स्थित है।

ज्ञानी जैन सिंह के समाधि स्थल का क्या नाम है – एकता स्थल जो नई दिल्ली में स्थित है।

चौधरी चरण सिंह के समाधि स्थल का क्या नाम है – किसान घाट जो नई दिल्ली में स्थित है।

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के समाधि स्थल का क्या नाम है – चैत्य भूमि जो नई दिल्ली में स्थित है।

गुलजार लाल नंदा के समाधि स्थल का क्या नाम है – नारायण घाट जो अहमदाबाद मे स्थित है।

मोरारजी देसाई के समाधि स्थल का क्या नाम है अभय घाट जो अहमदाबाद में स्थित है

प्रमुख राज्यों के स्थापना दिवस   Click here

भारत के प्रमुख समितियाँ और उनके आयोग की सूची  Click here

भारत सरकार की प्रमुख योजनाएँ सूची  Click here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!